सरायकेला: चांडिल प्रखंड अंतर्गत नेशनल हाईवे 33 के तहत ओवर ब्रिज के पास सड़क निर्माण में हो रहे विलंब को लेकर एनएचएआई समेत जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की एक गोपनीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में शामिल ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने बैठक के संबंध में कुछ भी नहीं बताया. जबकि अन्य अधिकारी भी गुपचुप बैठक के बाद फौरन निकल गए.
लंबे समय से हाईवे सड़क निर्माण अधूरा
एनएच 33 ओवर ब्रिज के पास लंबे समय से हाईवे सड़क का निर्माण अधूरा है. इसे लेकर ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दिनों ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को मामले से अवगत कराया गया था. जिसके बाद एनएचएआई के अधिकारियों ने गोपनीय बैठक की. जिसमें विधायक सविता महतो, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, दलमा वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार भी शामिल हुए.
कोई जानकारी नहीं दी
बैठक के बाद पत्रकारों को किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई. जबकि विधायक सविता महतो के निजी सचिव ने पत्रकारों से वार्ता को भी रद्द कर दी. गोपनीय तरीके से आयोजित हुए इस बैठक से संबंधित कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है. जबकि सभी अधिकारी जानकारी देने से बचते रहे.
ये भी पढ़े- झारखंड में आज से सभी सिविल कोर्ट में फिजिकल सुनवाई होगी, मुख्य न्यायाधीश ने दी अनुमति
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी अजय कुमार से बैठक से संबंधित मुद्दे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह कार्य प्रगति जानने आए थे. झारखंड हाई कोर्ट ने एनएच 33 निर्माण को लेकर रिपोर्ट तलब किया है. इसी को लेकर बैठक आयोजित की गई थी.