सरायकेलाः जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया पंचायत के बाल्मीकि नगर मोहल्ले में शनिवार देर रात भीम महतो के मुर्गा दुकान में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखे मुर्गे सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए.
जानकारी के अनुसार इस अगलगी में चार लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. हालांकि देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा. इस अगलगी में भीम महतो का आशियाना पूरी तरह तहस-नहस हो चुका है. स्थानीय लोगों में इस अगलगी की घटना को लेकर नाराजगी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में सफाईकर्मी मरियम को लगा सबसे पहला कोरोना टीका, जानें टीका लेने के बाद क्या है रिएक्शन
आशंका जताई जा रही है कि शरारती तत्वों ने आग लगाई है. फिलहाल पीड़ित मुर्गा कारोबारी ने गम्हरिया थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.