सरायकेला: रांची सांसद संजय सेठ ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम भारत के किसी नागरिक की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है, बल्कि यह अधिनियम लोगों को देश में बसाने वाला है.
सम्मान से रहने के लिए लाया गया CAA
सांसद संजय सेठ ने कहा कि आए दिन पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से वहां के अल्पसंख्यक जैसे हिन्दू, सिख, ईसाई, पारसी और जैन समुदाय के लोगों को धार्मीक तौर पर प्रताड़ित किया जाता है. ऐसे पीड़ित लोगों को भारत में संरक्षण देकर उन्हें सम्मान से रहने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 लाया गया, जिसे भारत के दोनों सदनों ने पारित किया गया है.
ये भी पढ़ें-CAA को नहीं जानने वाले कर रहे विरोध, राष्ट्र विरोधी ताकतें सक्रियः भाजपा
इस अधिनियम से किसी को नहीं है कोई खतरा
इस अधिनियम के तहत भारत में रहने वाले किसी मुसलमान को देश से भगाने का कोई प्रावधान नहीं है. इससे भारत में रहने वाले किसी मुसलमान की नागरिकता रद्द नहीं होगी और न ही उन्हें भारत छोड़ना पड़ेगा. भारत में रहने वाले मुसलमानों को इस अधिनियम से किसी तरह का कोई खतरा नहीं है. वे देश के नागरिक हैं और बने रहेंगे.
सबका साथ सबका विकास का नारा
सांसद ने कहा कि भारत सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास और उसी आधार पर सबको साथ लेकर चलना है. मोदी सरकार ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से प्रताड़ित होकर भारत आए लोगों को नागरिकता देने के लिए सीएए लाई है.