सरायकेला : नहाय-खाय संग बुधवार से छठ पूजा की शुरुआत हो रही है. इससे पहले छठ पूजा को लेकर सरायकेला जिले की आदित्यपुर विकास समिति और न्यू डिस्को क्लब ने वृहद सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया. सोमवार से शुरू कार्यक्रम के दूसरे दिन समिति और क्लब के सदस्यों ने मंगलवार को घर-घर जाकर छठ व्रतियों के लिए लौकी, गेहूं और आटे का वितरण किया.
ये भी पढ़ें-छठ पूजा को लेकर संशोधित गाइडलाइन जारी, एक दूसरे से 6 फीट की दूरी होगी जरूरी
दूसरे दिन बांटी गई पांच हजार लौकी
आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के प्रयास से महापर्व छठ पूजा को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को छठ व्रती माताओं - बहनों के बीच लौकी, गेहूं और आटा बांटा गया. वितरण कार्यक्रम को लेकर पूरे नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर टीम गठित की गई थी. टीम ने सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजन सामग्री वितरित की. दूसरे दिन 5 हजार लौकी, 40 क्विंटल गेहूं और आटा बांटा गया. इस मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडे मुख्य रूप से मौजूद रहे. टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडे ने समिति की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की है.