सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड विधानसभा 2019 के दूसरे चरण के तहत खरसावां में वोट दिया. इस दौरान उनकी पत्नी मीरा मुंडा भी उनके साथ मतदान करनी पहुंची. इसके साथ ही उन्होंने जनता से भी वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया जा रहा है, ये प्रशासन की पर्याप्त तौयारियों के वजह से ही मुमकिन हो पाया है.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि लगातार जागरूकता अभियान का ही नतीजा है कि, हर बार मतदान का प्रतिशत बढ़ रहा है. अर्जुन मुंडा ने भविष्य की संभावनाओं पर विराम लगाते हुए कहा अभी पहली प्राथमिकता बीजेपी के प्रत्याशियों को जिताना है. भविष्य में जो होना है संगठन स्तर पर वो होगा. फिलहाल, भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. वहीं, इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए थे.
ये भी पढ़ें-हॉट सीट जमशेदपूर पूर्वी पर 'माननीयों' ने डाला वोट, JVM प्रत्याशी ने की ईटीवी भारत से बातचीत
बता दें कि खरसावां विधानसभा सीट से बीजेपी ने जवाहरलाल बानरा को प्रत्याशी बनाया है. इससे पूर्व अर्जुन मुंडा इस विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बन चुके हैं. हालांकि 2014 के चुनाव में अर्जुन मुंडा यहां से चुनाव हार गए थे और उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा.