ETV Bharat / state

रिश्वत लेने में जिला खनन पदाधिकारी पर केस दर्ज, ट्रैक्टर ड्राइवर से मांगी थी रिश्वत

सरायकेला में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत के आदेश के बाद जिला खनन पदाधिकारी पर केस दर्ज हुआ है. पदाधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने ट्रैक्टर ड्राइवर से 60 हजार रुपये की रिश्वर मांगी थी.

Case registered on District Mining Officer Sunny Kumar
जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार पर केस दर्ज
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 11:07 PM IST

सरायकेला: कोर्ट के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी के खिलाफ सरायकेला थाने में मामला दर्ज हुआ है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने पिछले दिनों मामला दर्ज करने का आदेश दिया था. जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पकड़े गए ट्रैक्टर को छोड़ने की एवज में ट्रैक्टर मालिक से रिश्वत मांगी थी.

यह भी पढ़ें: एक हसीना, फर्जी पुलिस और यूट्यूबर की खौफनाक दास्तां, साजिश में जो फंसा समझो गया

बता दें कि शिकायतकर्ता विनायक दुबे ने अधिवक्ता अशोक रथ के माध्यम से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायत की थी. विनायक ने बताया था कि करीब 3 महीने पहले जिला खनन पदाधिकारी ने तीन ट्रैक्टर जब्त किए थे. दो ट्रैक्टर को फाइन वसूल कर छोड़ दिया गया था. तीसरे ट्रैक्टर पर न तो फाइन लगाया गया और न ही केस दर्ज किया गया. पदाधिकारी ने ट्रैक्टर मालिक से 60 हजार की रिश्वत मांगी. रिश्वत नहीं देने पर दूसरे केस में फंसाने की धमकी दी गई. इसके बाद ट्रैक्टर मालिक ने मामले को अदालत में ले जाने का निर्णय लिया.

सरायकेला: कोर्ट के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी के खिलाफ सरायकेला थाने में मामला दर्ज हुआ है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने पिछले दिनों मामला दर्ज करने का आदेश दिया था. जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पकड़े गए ट्रैक्टर को छोड़ने की एवज में ट्रैक्टर मालिक से रिश्वत मांगी थी.

यह भी पढ़ें: एक हसीना, फर्जी पुलिस और यूट्यूबर की खौफनाक दास्तां, साजिश में जो फंसा समझो गया

बता दें कि शिकायतकर्ता विनायक दुबे ने अधिवक्ता अशोक रथ के माध्यम से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायत की थी. विनायक ने बताया था कि करीब 3 महीने पहले जिला खनन पदाधिकारी ने तीन ट्रैक्टर जब्त किए थे. दो ट्रैक्टर को फाइन वसूल कर छोड़ दिया गया था. तीसरे ट्रैक्टर पर न तो फाइन लगाया गया और न ही केस दर्ज किया गया. पदाधिकारी ने ट्रैक्टर मालिक से 60 हजार की रिश्वत मांगी. रिश्वत नहीं देने पर दूसरे केस में फंसाने की धमकी दी गई. इसके बाद ट्रैक्टर मालिक ने मामले को अदालत में ले जाने का निर्णय लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.