ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन ने निरसा में की जनसभा, बोले- यहां बहुत चील-कौवे उड़ रहे हैं, जरा बचकर रहना - HEMANT SOREN RALLY IN DHANBAD

इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी अरुप चटर्जी के समर्थन में हेमंत सोरेन ने निरसा के कलियासोल में जनसभा को संबोधित किया.

jharkhand-assembly-election-2024-hemant-soren-public-meeting-in-nirsa-dhanbad
जनसभा को संबोधित करते हेमंत सोरेन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 14, 2024, 8:29 AM IST

धनबाद: इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी अरुप चटर्जी के पक्ष में वोट की अपील करने हेमंत सोरेन हवाई मार्ग से कलियासोल पहुंचें. जहां सभी समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. हेमंत सोरेन ने कहा कि निरसा में सभी ने अरूप चटर्जी को सरकार की आंख, नाक और कान बना दिया है. झारखंड के आकाश में चील-कौवे उड़ रहे हैं, लेकिन उनके बहकावे में नहीं आना है. पूंजीपतियों की जमात की लड़ाई आदिवासी, पिछड़ा के साथ है.

सीएम हेमंत ने कहा कि राज्य बनने के बाद 20 साल तक भारतीय जनता पार्टी ने सरकार चलाया लेकिन इस बार जितनी मेहनत भाजपा कर रही है कभी इतनी नहीं की. राज्य की जनता को बचाने के लिए हमारे कई नेता कोरोना के चलते चले गए. इससे झारखंड सुरक्षित रहा, जिसमें महिलाओं का विशेष योगदान रहा. इसके बाद ही हम महिलाओं के सम्मान में मंईयां सम्मान योजना लेकर आएं ताकि महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये मिले. वहीं, विपक्ष गुजरात, यूपी, मध्य प्रदेश, असम से आकर राज्य को लूटने की कोशिश कर रही है. हमारे पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को देखकर विपक्ष घबरा गया है और देश की तमाम लुटेरों को झारखंड भेजा है. हमने बिजली बिल माफी, 24 घंटा बिजली मुहैया करवाना, 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ, किसानों की ऋण माफी जैसी कई कार्य किए हैं.

सीएम हेमंत का संबोधन (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा कि राज्य के गरीब परिवार छोटी-छोटी जरूरत के लिए कर्ज लेते थे. बिजली का बिल जमा नहीं करने पर केस मुकदमा दर्ज होता था. उन गरीबों का बोझ हमने अपने कंधों पर ले लिया और बिजली बिल माफ कर दिया. ऐसी नीतियां बनाई कि आपके घर में 24 घंटे बिजली आएगी लेकिन बिल नहीं आएगा. इसके लिए 200 यूनिट बिजली फ्री कर दी गई है. गांव देहात में सिर्फ एक दो बुजुर्गों को पेंशन मिलता था. भारत सरकार ने नियम बनाया था कि इससे ज्यादा लोगों को पेंशन नहीं मिलेगा. हमने कानून बनाया है कि इस राज्य में 50 साल से अधिक की महिला तथा 60 साल से अधिक के बुजुर्गों को ही पेंशन मिलेगा.

वहीं, भाकपा माले प्रत्याशी अरुप चटर्जी ने कहा कि वर्तमान विधायक कभी भी लोगों के पास नहीं गईं. विधायक हर समय लोगों के सुख-दुख में उपस्थित रहना चाहिए. भाजपा ने पिछले 5 वर्षों में कोई भी विकास कार्य नहीं किया. इस बार निरसा की जनता ने मन बना लिया है कि अरुप चटर्जी को भारी मतों से जीताकर विधानसभा में भेजेंगे. मेरी प्राथमिकता होगी कि आने वाले 5 वर्षों में पानी ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे.

ये भी पढ़ें: बगैर पानी के जिस तरह मछली छटपटा कर मर जाती है उसी तरह एनडीए के लोग छटपटा कर मर जाएंगे- सीएम हेमंत

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: भाजपा ने आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों तथा अल्पसंख्यकों को लूटा है- हेमंत सोरेन

धनबाद: इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी अरुप चटर्जी के पक्ष में वोट की अपील करने हेमंत सोरेन हवाई मार्ग से कलियासोल पहुंचें. जहां सभी समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. हेमंत सोरेन ने कहा कि निरसा में सभी ने अरूप चटर्जी को सरकार की आंख, नाक और कान बना दिया है. झारखंड के आकाश में चील-कौवे उड़ रहे हैं, लेकिन उनके बहकावे में नहीं आना है. पूंजीपतियों की जमात की लड़ाई आदिवासी, पिछड़ा के साथ है.

सीएम हेमंत ने कहा कि राज्य बनने के बाद 20 साल तक भारतीय जनता पार्टी ने सरकार चलाया लेकिन इस बार जितनी मेहनत भाजपा कर रही है कभी इतनी नहीं की. राज्य की जनता को बचाने के लिए हमारे कई नेता कोरोना के चलते चले गए. इससे झारखंड सुरक्षित रहा, जिसमें महिलाओं का विशेष योगदान रहा. इसके बाद ही हम महिलाओं के सम्मान में मंईयां सम्मान योजना लेकर आएं ताकि महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये मिले. वहीं, विपक्ष गुजरात, यूपी, मध्य प्रदेश, असम से आकर राज्य को लूटने की कोशिश कर रही है. हमारे पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को देखकर विपक्ष घबरा गया है और देश की तमाम लुटेरों को झारखंड भेजा है. हमने बिजली बिल माफी, 24 घंटा बिजली मुहैया करवाना, 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ, किसानों की ऋण माफी जैसी कई कार्य किए हैं.

सीएम हेमंत का संबोधन (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा कि राज्य के गरीब परिवार छोटी-छोटी जरूरत के लिए कर्ज लेते थे. बिजली का बिल जमा नहीं करने पर केस मुकदमा दर्ज होता था. उन गरीबों का बोझ हमने अपने कंधों पर ले लिया और बिजली बिल माफ कर दिया. ऐसी नीतियां बनाई कि आपके घर में 24 घंटे बिजली आएगी लेकिन बिल नहीं आएगा. इसके लिए 200 यूनिट बिजली फ्री कर दी गई है. गांव देहात में सिर्फ एक दो बुजुर्गों को पेंशन मिलता था. भारत सरकार ने नियम बनाया था कि इससे ज्यादा लोगों को पेंशन नहीं मिलेगा. हमने कानून बनाया है कि इस राज्य में 50 साल से अधिक की महिला तथा 60 साल से अधिक के बुजुर्गों को ही पेंशन मिलेगा.

वहीं, भाकपा माले प्रत्याशी अरुप चटर्जी ने कहा कि वर्तमान विधायक कभी भी लोगों के पास नहीं गईं. विधायक हर समय लोगों के सुख-दुख में उपस्थित रहना चाहिए. भाजपा ने पिछले 5 वर्षों में कोई भी विकास कार्य नहीं किया. इस बार निरसा की जनता ने मन बना लिया है कि अरुप चटर्जी को भारी मतों से जीताकर विधानसभा में भेजेंगे. मेरी प्राथमिकता होगी कि आने वाले 5 वर्षों में पानी ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे.

ये भी पढ़ें: बगैर पानी के जिस तरह मछली छटपटा कर मर जाती है उसी तरह एनडीए के लोग छटपटा कर मर जाएंगे- सीएम हेमंत

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: भाजपा ने आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों तथा अल्पसंख्यकों को लूटा है- हेमंत सोरेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.