सरायकेला: जिले के सदर थाना इलाके के पांड्रा पंचायत के पांड्रा गांव में 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वह चालक का काम करता था. मृतक का नाम मंगल सिंह सरदार उर्फ मंगरू है.
पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है. आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया गया है कि गांव के हरि मंदिर में तीन दिवसीय कीर्तन चल रहा है. करम सिंह सरदार भी रविवार देर रात हरिकीर्तन में शामिल होने गया था.
ये भी देखें- जयंत सिन्हा ने इंजीनियरिंग के छात्रों के सॉफ्ट स्कील्स ट्रेनिंग को लेकर सदन में पूछे सवाल, जानिए क्या मिला जवाब
वह वहां रात के करीब दो बजे तक देखा गया, हालांकि वह रात में घर नहीं लौटा. सुबह उसकी लाश हरि मंदिर के करीब स्थित नीम के पेड़ से लटकती देखी गई. अनुमान लगाया गया है कि रात दो से ढाई बजे के बीच उसने पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली.
परिजनों ने बताया कि करम सिंह सरदार एक सप्ताह से परेशान लग रहा था, वह गुमशुम रहता था. उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि उसने आत्महत्या का रास्ता क्यों चुना. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.