ETV Bharat / state

सरायकेला में कालाबाजारी का 23 सौ क्विवंटल अनाज जब्त, जन वितरण प्रणाली के तहत हुआ था आवंटित - Black marketing in Seraikela

सरायकेला में कालाबाजारी का 23 सौ क्विंटल अनाज जब्त किया गया है. दो ट्रकों में लदा ये अनाज जन वितरण प्रणाली के तहत आवंटित किया गया था. कालाबाजारी के उद्देश्य से इस सरकारी खाद्यान्न को खपाने की सरायकेला में खपाने की योजना थी.

Black marketing in Seraikela
TICLE ARTICLEexpand_moreclose 2 LikhithHindiBold Thumbnails Add caption Add alt tags 14257354_thumbnail_3x2_anaj.png 3x2 Mapping Tags: * Enter Keyword here.. सरायकेला में कालाबाजारी
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 9:53 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 10:23 PM IST

सरायकेला: जिले में अनाज कालाबाजारी के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों में लोड 23 सौ क्विंटल अनाज को जब्त कर लिया है. जन वितरण प्रणाली के तहत आवंटित खाद्यान्न को जमशेदपुर से सरायकेला लाया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने के बाद सरायकेला में अनाज जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें- IED recovered in Jharkhand: नक्सलियों की साजिश नाकाम, 15 आईडी कुकर बम बरामद

वाहनों में नहीं थे वैध कागज
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीओ राम कृष्ण कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की दो ट्रकों में भारी मात्रा में जन वितरण प्रणाली के तहत आवंटित खाद्यान्न को जमशेदपुर से सरायकेला जिला लाया जा रहा है. जिसके बाद एसडीओ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांधला थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा और सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत दुगनी पेट्रोल पंप के पास दो ट्रक में लदे अनाज को जब्त किया गया और संबंधित थानों को सुपुर्द किया गया है. एसडीओ ने बताया कि जांच के क्रम में दोनों ही वाहनों में संबंधित कागजात नहीं पाए गए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में कांड्रा पुलिस और सरायकेला पुलिस भी शामिल रही. अंदेशा लगाया जा रहा है कि सरायकेला जिले में कालाबाजारी के उद्देश्य से इस सरकारी खाद्यान्न को खपाने की योजना थी.

सरकारी चावल का अवैध खेल

सरकारी चावल का अवैध खेल शहर के साथ जिले के ग्रामीण इलाकों में भी चलने की चर्चा दिन भर होती रही. गम्हरिया के केंद्रीय भंडारण से निकली गाड़ी नं जेएच01एके 2224 और जेएच05एओ 3256 को अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण के नेतृत्व में घेराबंदी कर 23 सौ क्विंटल जन वितरण प्रणाली का चावल जब्त किया गया. इस मामले में आदित्यपुर थाना में दोनों गाड़ियों के चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज किया गया. जिसकी पुष्टि आदित्यपुर थाना प्रभारी ने की है.

सरायकेला: जिले में अनाज कालाबाजारी के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों में लोड 23 सौ क्विंटल अनाज को जब्त कर लिया है. जन वितरण प्रणाली के तहत आवंटित खाद्यान्न को जमशेदपुर से सरायकेला लाया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने के बाद सरायकेला में अनाज जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें- IED recovered in Jharkhand: नक्सलियों की साजिश नाकाम, 15 आईडी कुकर बम बरामद

वाहनों में नहीं थे वैध कागज
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीओ राम कृष्ण कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की दो ट्रकों में भारी मात्रा में जन वितरण प्रणाली के तहत आवंटित खाद्यान्न को जमशेदपुर से सरायकेला जिला लाया जा रहा है. जिसके बाद एसडीओ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांधला थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा और सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत दुगनी पेट्रोल पंप के पास दो ट्रक में लदे अनाज को जब्त किया गया और संबंधित थानों को सुपुर्द किया गया है. एसडीओ ने बताया कि जांच के क्रम में दोनों ही वाहनों में संबंधित कागजात नहीं पाए गए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में कांड्रा पुलिस और सरायकेला पुलिस भी शामिल रही. अंदेशा लगाया जा रहा है कि सरायकेला जिले में कालाबाजारी के उद्देश्य से इस सरकारी खाद्यान्न को खपाने की योजना थी.

सरकारी चावल का अवैध खेल

सरकारी चावल का अवैध खेल शहर के साथ जिले के ग्रामीण इलाकों में भी चलने की चर्चा दिन भर होती रही. गम्हरिया के केंद्रीय भंडारण से निकली गाड़ी नं जेएच01एके 2224 और जेएच05एओ 3256 को अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण के नेतृत्व में घेराबंदी कर 23 सौ क्विंटल जन वितरण प्रणाली का चावल जब्त किया गया. इस मामले में आदित्यपुर थाना में दोनों गाड़ियों के चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज किया गया. जिसकी पुष्टि आदित्यपुर थाना प्रभारी ने की है.

Last Updated : Jan 22, 2022, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.