सरायकेला: एमआईजी मैदान में बनवाया गया काली पूजा पंडाल शनिवार देर शाम दर्शकों के लिए खोल दिया गया. इससे पहले इस पूजा पंडाल का उद्घाटन केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का झारखंड दौरा: सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम, आईपीएस, डीएसपी सहित 2000 की फोर्स तैनात
कमेटी के द्वारा यहां काल्पनिक आकृति के द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है. वहीं, पूजा पंडाल के उद्घाटन के बाद अतिथियों के द्वारा जरूरतमंदों के बीच एक हजार कंबल का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सभी झारखंड वासियों के लिए गौरव का विषय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातू आ रहे हैं. जहां वे उन्हे श्रद्धांजली अर्पित कर भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली से विकसित भारत संकल्प लेने का आह्वान करेंगे.
कार्यक्रम में शामिल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने काली पूजा के आयोजकों को बधाई देते हुए लोगों से 15 दिसंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातू पहुंचने की अपील की. उन्होने कहा कि झारखंड वासियों के लिए गर्व की बात है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती दिवस को अनुसूचित जनजाति गौरव दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में मनाने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूजा कमेटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने की. इस दौरान इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय सिंह, गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल के सचिव सत्य प्रकाश सुधांशु, प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, समाजसेवी विजय शंकर मिश्रा, ब्रजभूषण सिंह, भाजपा नेता जटाशंकर पांडेय, राजेश कुमार शुक्ला, शिवशंकर सिंह, कर्नर आर पी सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टूनु, झारखंड क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभुनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे.