ETV Bharat / state

सरायकेलाः अमितेश और आशीष दो भाइयों ने किया कमाल, 10वीं और 12वीं में बने कोल्हान टॉपर - अमितेश और आशीष कुमार को मिला कोल्हान टॉपर का खिताब

सरायकेला जिले में शनिवार को दो सगे भाइयों को कोल्हान टॉपर का खिताब दिया गया है. अमितेश और आशीष कुमार ने 10वीं और 12वीं की परिक्षा में टॉप किया है. वहीं दोनों भाइयों ने अपने परिवार और शिक्षकों को इसका श्रेय दिया है.

seraikela news
कोल्हान टॉपर
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 2:49 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 11:05 AM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले दो सगे भाइयों ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़े. इसी के साथ दोनों ने कोल्हान टॉपर होने का खिताब पाया है. बता दें कि दोनों भाइयों के दादा और पिता शिक्षक है.

अमितेश और आशीष
दोनों भाई बने कोल्हान टॉपरडीएवीएन आई टी मैथ साइंस के टॉपर अमितेश कुमार सिंह ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किया, जबकि छोटे भाई आशीष कुमार सिंह ने दसवीं में 98.4 प्रतिशत अंक पाया है. वहीं, दोनों ही भाई कोल्हान प्रमंडल के टॉपर बन गए हैं. 12वीं साइंस टॉपर अमितेश कुमार सिंह बताते हैं कि वह अब जेईई एंट्रेंस की तैयारी में जुटे हुए हैं और आगे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं. अमितेश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ स्कूल के शिक्षकों को दिया है. अमितेश बताते हैं कि यह रोजाना तकरीबन 5 से 6 घंटे पढ़ाई किया करते थे और सबसे अधिक इन्होंने स्कूल के नोट्स को ही तवज्जो दी. इसके अलावा सोशल साइट्स के माध्यम से भी इन्होंने ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त की जिसका नतीजा है कि इन्हें यह सफलता प्राप्त हुई.

इसे भी पढ़ें-रिसर्च के मामले में DSPMU बेहतर, लॉकडाउन के बावजूद 37 रिसर्च प्रोजेक्ट पर चल रहा है काम


बड़े भाई ने शिक्षक की तरह पढ़ाया
वहीं, छोटे भाई आशीष कुमार सिंह ने बताया कि वह बड़े भाई के बताए नक्शे कदम पर चल आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेंगे. इनका लक्ष्य सिविल सर्विसेज में जाना है. दसवीं कोल्हान टॉपर आशीष कुमार सिंह बताते हैं कि बड़े भाई ने इन्हें एक शिक्षक की तरह मुश्किल विषयों की जानकारी दी, जिसका नतीजा निकला कि भाई के बताए गए पढ़ाई के तरीके अपनाकर इन्हें बेहतरीन अंक प्राप्त हुए. इधर, दोनों ही भाई के सफलता के परचम लहराने पर अभिभावकों में भी काफी प्रसन्नता है.

दादा और पिता शिक्षक
सफल छात्र अमितेश और आशीष के दादा भी शिक्षक थे और पिता अमरेंद्र कुमार सिंह जमशेदपुर के पूर्वी सिंहभूम में पोटका प्रखंड अंतर्गत काला पत्थर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं. पिता अमरेंद्र कुमार बताते हैं कि हमेशा घर में शैक्षणिक माहौल बना रहता है, जिसका फायदा इनके बेटे को मिला. पिता अमरेंद्र कुमार ने कहा कि अभिभावक के तौर पर उन्होंने केवल बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया कभी भी पढ़ाई को लेकर दबाव बनाने की कोशिश नहीं की, जिसका नतीजा है कि बच्चों ने आज बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं, अमरेंद्र के पिता और सफल दोनों छात्रों के दादा अखिलेश्वर सिंह शिक्षक से सेवानिवृत्त हुए हैं. ऐसे में कोल्हान के दोनों टॉपरों को शिक्षक पिता और दादा का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ.

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले दो सगे भाइयों ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़े. इसी के साथ दोनों ने कोल्हान टॉपर होने का खिताब पाया है. बता दें कि दोनों भाइयों के दादा और पिता शिक्षक है.

अमितेश और आशीष
दोनों भाई बने कोल्हान टॉपरडीएवीएन आई टी मैथ साइंस के टॉपर अमितेश कुमार सिंह ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किया, जबकि छोटे भाई आशीष कुमार सिंह ने दसवीं में 98.4 प्रतिशत अंक पाया है. वहीं, दोनों ही भाई कोल्हान प्रमंडल के टॉपर बन गए हैं. 12वीं साइंस टॉपर अमितेश कुमार सिंह बताते हैं कि वह अब जेईई एंट्रेंस की तैयारी में जुटे हुए हैं और आगे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं. अमितेश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ स्कूल के शिक्षकों को दिया है. अमितेश बताते हैं कि यह रोजाना तकरीबन 5 से 6 घंटे पढ़ाई किया करते थे और सबसे अधिक इन्होंने स्कूल के नोट्स को ही तवज्जो दी. इसके अलावा सोशल साइट्स के माध्यम से भी इन्होंने ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त की जिसका नतीजा है कि इन्हें यह सफलता प्राप्त हुई.

इसे भी पढ़ें-रिसर्च के मामले में DSPMU बेहतर, लॉकडाउन के बावजूद 37 रिसर्च प्रोजेक्ट पर चल रहा है काम


बड़े भाई ने शिक्षक की तरह पढ़ाया
वहीं, छोटे भाई आशीष कुमार सिंह ने बताया कि वह बड़े भाई के बताए नक्शे कदम पर चल आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेंगे. इनका लक्ष्य सिविल सर्विसेज में जाना है. दसवीं कोल्हान टॉपर आशीष कुमार सिंह बताते हैं कि बड़े भाई ने इन्हें एक शिक्षक की तरह मुश्किल विषयों की जानकारी दी, जिसका नतीजा निकला कि भाई के बताए गए पढ़ाई के तरीके अपनाकर इन्हें बेहतरीन अंक प्राप्त हुए. इधर, दोनों ही भाई के सफलता के परचम लहराने पर अभिभावकों में भी काफी प्रसन्नता है.

दादा और पिता शिक्षक
सफल छात्र अमितेश और आशीष के दादा भी शिक्षक थे और पिता अमरेंद्र कुमार सिंह जमशेदपुर के पूर्वी सिंहभूम में पोटका प्रखंड अंतर्गत काला पत्थर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं. पिता अमरेंद्र कुमार बताते हैं कि हमेशा घर में शैक्षणिक माहौल बना रहता है, जिसका फायदा इनके बेटे को मिला. पिता अमरेंद्र कुमार ने कहा कि अभिभावक के तौर पर उन्होंने केवल बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया कभी भी पढ़ाई को लेकर दबाव बनाने की कोशिश नहीं की, जिसका नतीजा है कि बच्चों ने आज बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं, अमरेंद्र के पिता और सफल दोनों छात्रों के दादा अखिलेश्वर सिंह शिक्षक से सेवानिवृत्त हुए हैं. ऐसे में कोल्हान के दोनों टॉपरों को शिक्षक पिता और दादा का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ.

Last Updated : Jul 19, 2020, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.