सरायकेला: आजसू जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने राज्य के हेमंत सोरेन सरकार की जमकर आलोचना की है. आजसू पार्टी सरकार के 1 वर्ष कार्यकाल पूरे होने और सरकार के चुनाव से पूर्व किए गए वादों को अब तक पूरा नहीं करने के विरुद्ध 29 दिसंबर को राज्य भर में आक्रोश प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ें: सहकारिता बैंक घोटाला में फरार सहायक महाप्रबंधक संदीप सेन बंगाल से गिरफ्तार, CID कर रही जांच
आजसू जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आजसू के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार अपनी पहली वर्षगांठ मना रही है, लेकिन सत्ता में आने से पूर्व सरकार ने जो भी वादे आम जनता से किए थे वह आज तक अधूरे हैं. एक साल बीतने के बाद भी सरकार सिर्फ घोषणा-वादे ही कर रही है, जबकि आम जनता के हाथ खाली हैं. ऐसे में आजसू पार्टी राज्य भर में 29 दिसंबर से सरकार के कार्यकाल पूरा होने के साथ आंदोलन की शुरुआत करेगी. आयोजित जिला स्तरीय आजसू कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले के तमाम पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्हें आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई.