सरायकेला: जिले में सभी लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 'मील्स ऑन व्हील्स' के माध्यम से कपाली गौस नगर क्षेत्र में लोगों को फूड ट्रक के माध्यम से गर्म भोजन दिया गया. जिले में उपायुक्त ए डोड्डे के निर्देशानुसार बुजुर्ग, शहरों में काम करने वाले दैनिक दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, अति निर्धन परिवारों को गर्म भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.
कपाली गौस नगर मे 'मील्स ऑन व्हील्स' के जरिए 500 गरीब, असहाय, दिव्यांग, ग्रामीणों और बच्चों के बीच निशुल्क गर्म भोजन करवाया गया है. पिछले 29 दिनों से चल रहे वाहन के माध्यम से प्रतिदिन 500 गरीब असहाय लोगों को गर्म निशुल्क भोजन कराया जा रहा है. भोजन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ लोगों के बीच में हाथ धोने की जानकारी और उपस्थित बड़ों और बच्चों के हाथों में सेनेटाइजर देकर हाथ साफ करने का तरीका बताया जा रहा है. सभी सामग्री के वितरण के दौरान सामुदायिक दूरी के तहत जारी निर्देशों का पालन किया गया, इसके साथ ही लोगों को साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन का वितरण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: दिल्ली से 98 यात्री पहुंचे टाटानगर रेलवे स्टेशन, रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल
भोजन वाहन के माध्यम से लोगों को कोरोना के लक्षण और उससे बचाव की जानकारी भी दी जा रही है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, साफ-सफाई के नियमों को अपनाने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन करने की भी अपील की गई. बता दें कि 'मील्स ऑन व्हील्स' के जरिए अब तक 15 हजार लोगों को गर्म खाना उपलब्ध कराया गया है.