ETV Bharat / state

सरायकेला: कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट, जिले में बने 7 नए चेक पोस्ट

सरायकेला जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. प्रशासन इसकी रोकथाम करने के लिए दिन रात जुटा है. इस दिशा में प्रशासन ने अब जिले के प्रवेश के सभी प्रमुख 7 मार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है.

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 12:56 AM IST

सरायकेला में प्रशासन अलर्ट
सरायकेला में प्रशासन अलर्ट

सरायकेला: जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामले को देखते हुए जिला प्रशासन एक बार फिर अलर्ट मोड में है, कोरोना संक्रमण नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन ने एक बार फिर कमर कस ली है. मुख्य सचिव झारखंड सरकार के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्राप्त निर्देश के बाद उपायुक्त ने जिले के प्रवेश के सभी प्रमुख 7 मार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है.

वहीं इन चेकिंग प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. सरायकेला डीसी इकबाल आलम अंसारी ने इस संबंध में जारी किए गए निर्देश के माध्यम से बताया है कि झारखंड के पोर्टल पर रजिस्टर्ड कराकर अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की सूची सिविल सर्जन और प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा.

बीडीओ और चिकित्सा प्रभारी इन लोगों को चिन्हित कर 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रखे जाएंगे, वहीं सभी चेक पोस्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. मजिस्ट्रेट या पुलिस पदाधिकारी मौके पर जिले के सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए एंट्री पास बनाएंगे, जिसके बाद ही उन्हें जिले में प्रवेश मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः कोयला परियोजना के लिए सुरक्षा मांग रहे रेलवे-सीसीएल, मुख्य सचिव-डीजीपी को लिखा पत्र

वही एंबुलेंस के माध्यम से अन्य राज्यों से सरायकेला जिले में प्रवेश करने वाले लोगों से भी सख्ती से जांच किए जाने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है. संबंधित विभाग आपसी तालमेल और सामंजस्य स्थापित कर जिले में कोरोना संक्रमण प्रभाव को नियंत्रित करने को लेकर संयुक्त रूप से मिलकर कार्य करेंगे. चेक नाकों पर तैनात किए गए हैं.

मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी

1- चालियामा चेक पोस्ट राजनगर

2- मुनीडीह चेक पोस्ट , राजनगर

3 –पाटा हेसल, चेक पोस्ट ,सरायकेला

4 - चौका थाना, चेक पोस्ट

5 - खरकाई ब्रिज , चेकपोस्ट

6 - कदमा टोल ब्रिज चेकपोस्ट

7- आदरडीह नीमडीह , चेकपोस्ट

भीड़ नियंत्रण के लिए जिले में सीसीयू का हुआ गठन सरायकेला-खरसावां जिले में विधि व्यवस्था के विरुद्ध जमावड़े के बढ़ते प्रभाव के कारण उत्पन्न हो रहे समस्या और इसके निदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर भीड़ नियंत्रण इकाई- सीसीयू का गठन किया गया है.

जिले में कुल 5 सेक्शन की टीम तैयार की गई है. इन टीमों को तीन अलग-अलग भागों में बांटा गया है, जिनमें आरबीएल गन दस्ता , लाठी पार्टी और आंसू गैस दस्ता शामिल हैं. संबंधित तीनों सेक्शन की टीम सूचना प्राप्त होने के बाद स्पॉट पर एक्शन के लिए तैयार रहेगी.

सरायकेला: जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामले को देखते हुए जिला प्रशासन एक बार फिर अलर्ट मोड में है, कोरोना संक्रमण नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन ने एक बार फिर कमर कस ली है. मुख्य सचिव झारखंड सरकार के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्राप्त निर्देश के बाद उपायुक्त ने जिले के प्रवेश के सभी प्रमुख 7 मार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है.

वहीं इन चेकिंग प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. सरायकेला डीसी इकबाल आलम अंसारी ने इस संबंध में जारी किए गए निर्देश के माध्यम से बताया है कि झारखंड के पोर्टल पर रजिस्टर्ड कराकर अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की सूची सिविल सर्जन और प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा.

बीडीओ और चिकित्सा प्रभारी इन लोगों को चिन्हित कर 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रखे जाएंगे, वहीं सभी चेक पोस्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. मजिस्ट्रेट या पुलिस पदाधिकारी मौके पर जिले के सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए एंट्री पास बनाएंगे, जिसके बाद ही उन्हें जिले में प्रवेश मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः कोयला परियोजना के लिए सुरक्षा मांग रहे रेलवे-सीसीएल, मुख्य सचिव-डीजीपी को लिखा पत्र

वही एंबुलेंस के माध्यम से अन्य राज्यों से सरायकेला जिले में प्रवेश करने वाले लोगों से भी सख्ती से जांच किए जाने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है. संबंधित विभाग आपसी तालमेल और सामंजस्य स्थापित कर जिले में कोरोना संक्रमण प्रभाव को नियंत्रित करने को लेकर संयुक्त रूप से मिलकर कार्य करेंगे. चेक नाकों पर तैनात किए गए हैं.

मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी

1- चालियामा चेक पोस्ट राजनगर

2- मुनीडीह चेक पोस्ट , राजनगर

3 –पाटा हेसल, चेक पोस्ट ,सरायकेला

4 - चौका थाना, चेक पोस्ट

5 - खरकाई ब्रिज , चेकपोस्ट

6 - कदमा टोल ब्रिज चेकपोस्ट

7- आदरडीह नीमडीह , चेकपोस्ट

भीड़ नियंत्रण के लिए जिले में सीसीयू का हुआ गठन सरायकेला-खरसावां जिले में विधि व्यवस्था के विरुद्ध जमावड़े के बढ़ते प्रभाव के कारण उत्पन्न हो रहे समस्या और इसके निदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर भीड़ नियंत्रण इकाई- सीसीयू का गठन किया गया है.

जिले में कुल 5 सेक्शन की टीम तैयार की गई है. इन टीमों को तीन अलग-अलग भागों में बांटा गया है, जिनमें आरबीएल गन दस्ता , लाठी पार्टी और आंसू गैस दस्ता शामिल हैं. संबंधित तीनों सेक्शन की टीम सूचना प्राप्त होने के बाद स्पॉट पर एक्शन के लिए तैयार रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.