ETV Bharat / state

अभिनेत्री रसिका दुग्गल पहुंचीं सरायकेला, कुदरसाई शिव मंदिर परिसर में की डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग - सरायकेला न्यूज

सरायकेला में अभिनेत्री रसिका दुग्गल डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने पहुंची हैं. यह फिल्म में राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र की मदद ली जा रही है. शूटिंग देखने के लिए लोगों को भीड़ उमड़ पड़ी.

Actress Rasika Duggal reached Seraikela
अभिनेत्री रसिका दुग्गल पहुंची सरायकेला
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 6:02 PM IST

सरायकेलाः फिल्म मिर्जापुर की अभिनेत्री रसिका दुग्गल डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग करने सरायकेला पहुंची हैं. इस फिल्म में सरायकेला छऊ नृत्य और छऊ मुखौटा नृत्य को दर्शाया जाना है. इसको लेकर कुदरसाई शिव मंदिर परिसर में रसिका दुग्गल ने सरायकेला शैली में छऊ नृत्य की, जहां शूटिंग देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

यह भी पढ़ेंःराजकीय छऊ कला केंद्र बेहाल, कोरोना काल में दूर हुए पर्यटक और कलाकार


इस फिल्म की शूटिंग में राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र की मदद ली जा रही है. अभिनेत्री रसिका को गुरु तपन कुमार पटनायक ने छऊ नृत्य की जानकारी दी. इस शूटिंग में राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के निर्देशक तपन कुमार पटनायक के साथ साथ स्थानीय कलाकारों ने भी हिस्सा लिया. कलाकारों की ओर से सरायकेला शैली के छऊ रात्रि नृत्य का प्रदर्शन किया गया. इसके बाद फरीखंडा और चंद्रभागा नृत्य प्रस्तुत किया गया. डाक्यूमेंट्री फिल्म में छऊ नृत्य में उपयोग होने वाले मुखौटा का निर्माण को भी दर्शाया जाएगा. इसको लेकर मुखौटाकार सुशांत कुमार महापात्र और सुमित महापात्र ने मुखौटा से संबंधित जानकारी दी.

देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि झारखंड में चार अलग-अलग डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाई जाएगी. पहले फिल्म में बेतला, मैक्लुस्कीगंज, नेतरहाट और आसपास के क्षेत्र, दूसरी फिल्म में गिरिडीह. देवघर, मलूटी और आसपास के क्षेत्र, तीसरी फिल्म में जमशेदपुर. खूंटी, सरायकेला और आसपास के क्षेत्र और चौथी फिल्म रांची, हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों पर आधारित होगी. इस फिल्म को झारखंड के पर्यटन एवं कला विभाग की ओर से बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

सरायकेलाः फिल्म मिर्जापुर की अभिनेत्री रसिका दुग्गल डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग करने सरायकेला पहुंची हैं. इस फिल्म में सरायकेला छऊ नृत्य और छऊ मुखौटा नृत्य को दर्शाया जाना है. इसको लेकर कुदरसाई शिव मंदिर परिसर में रसिका दुग्गल ने सरायकेला शैली में छऊ नृत्य की, जहां शूटिंग देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

यह भी पढ़ेंःराजकीय छऊ कला केंद्र बेहाल, कोरोना काल में दूर हुए पर्यटक और कलाकार


इस फिल्म की शूटिंग में राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र की मदद ली जा रही है. अभिनेत्री रसिका को गुरु तपन कुमार पटनायक ने छऊ नृत्य की जानकारी दी. इस शूटिंग में राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के निर्देशक तपन कुमार पटनायक के साथ साथ स्थानीय कलाकारों ने भी हिस्सा लिया. कलाकारों की ओर से सरायकेला शैली के छऊ रात्रि नृत्य का प्रदर्शन किया गया. इसके बाद फरीखंडा और चंद्रभागा नृत्य प्रस्तुत किया गया. डाक्यूमेंट्री फिल्म में छऊ नृत्य में उपयोग होने वाले मुखौटा का निर्माण को भी दर्शाया जाएगा. इसको लेकर मुखौटाकार सुशांत कुमार महापात्र और सुमित महापात्र ने मुखौटा से संबंधित जानकारी दी.

देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि झारखंड में चार अलग-अलग डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाई जाएगी. पहले फिल्म में बेतला, मैक्लुस्कीगंज, नेतरहाट और आसपास के क्षेत्र, दूसरी फिल्म में गिरिडीह. देवघर, मलूटी और आसपास के क्षेत्र, तीसरी फिल्म में जमशेदपुर. खूंटी, सरायकेला और आसपास के क्षेत्र और चौथी फिल्म रांची, हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों पर आधारित होगी. इस फिल्म को झारखंड के पर्यटन एवं कला विभाग की ओर से बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

Last Updated : Mar 6, 2022, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.