सरायकेला: देशभर में पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में वृद्धि को लेकर आम आदमी पार्टी और सहयोगी श्रमिक विकास संगठन राज्यव्यापी आंदोलन कर रही है. इसे लेकर सरायकेला जिले में भी विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
आम आदमी पार्टी और श्रमिक विकास संगठन ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर में पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि को लेकर आक्रोश जाहिर किया. इन लोगों ने आकाशवाणी चौक पर विरोध मार्च करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर अविलंब पेट्रोलियम पदार्थ मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की. इस दौरान संगठन के सदस्यों ने बताया कि औद्योगिक मंदी और लॉकडाउन के बंदी के कारण मजदूर और मध्यम वर्ग का हाल बेहाल है, ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अचानक भारी इजाफा किए जाने से आम लोगों पर इसकी चौतरफा मार पड़ी है.
इसे भी पढे़ं:- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का धरना, कहा- मोदी सरकार में न देश सुरक्षित न ही आम लोग
आम आदमी पार्टी और श्रमिक विकास संगठन ने कहा कि जब तक पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटेगा, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा. इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के सरायकेला जिला कमेटी के साथ श्रमिक विकास संगठन के जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य मौजूद. आपको बता दें कि देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण जेएमएम और कांग्रेस ने झारखंड में जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन किया था और पीएम मोदी का पुतला दहन किया था.