सरायकेलाः राजनगर थाना के साहू कॉलोनी में सुबह 10 बजे एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक युवक ने पैदल चल रही महिला को जोरदार ठोकर मारी. इससे 60 वर्षीय अधेड़ महिला ऋषिमणि टुडू की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के खिलाफ डीजीपी एमवी राव गए सुप्रीम कोर्ट, देवघर एसपी की पेशी पर रोक
घटनास्थल के नजदीक ही गामदेसाई में महिला का घर है. महिला ऋषिमणि टुडु पैदल बाजार सब्जी खरीदने निकली थी. जहां तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं, मोटरसाइकिल चालक भी सड़क पर गिर कर घायल हो गया. मोटरसाइकिल सवार युवक का नाम पवन बास्के बताया जा रहा है, युवक राजनगर प्रखंड के गम्हरिया गांव का रहनेवाला है.
इधर, स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को इसकी सूचना दी जिसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां दोनों का प्राथमिक इलाज किया गया. महिला की हालत काफी गंभीर थी जिस वजह से डॉक्टर ने अधेड़ महिला को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया. एमजीएम पहुंचते ही अधेड़ महिला ने दम तोड़ दिया.
वहीं, इस हादसे में घायल मोटरसाइकिल चालक का इलाज राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. युवक के चेहरे पर खरोंचे आई हैं. पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है और मामले में कार्रवाई कर रही है.