सरायकेलाः खरसावां वन क्षेत्र के पास के गांवों में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. हाथियों का एक झुंड इन दिनों आस-पास के गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. बीती रात हाथियों ने लाल बाजार गांव के एक स्कूल का दरवाजा तोड़ दिया और उसमें रखे मिड-डे मील के चावल को खा लिया. गांव के आसपास के खेतों में लगे धान के बिचड़ों को रौंद दिया. इधर शिकायत पर वन विभाग की ओर से जल्द हाथियों को भगाने का दावा किया जा रहा है.
शुक्रवार देर रात हाथियों का एक झुंड काशीडीह जंगल के पास स्थित लाला बाजार गांव के नव प्राथमिक विद्यालय भवन के पास जा पहुंचा. यहां हाथियों ने भवन का दरवाजा तोड़ दिया और स्कूल में घुस गए. हाथियों के इस झुंड ने यहां रखे एमडीएम के 4 बोरी चावल को खा लिया. हाथी यहीं नहीं रूके, इस झुंड ने गांव और नारायण बेड़ा के पास के खेतों में तैयार धान के बिचड़ों (पौध) को पैर तले रौंद कर बर्बाद कर दिया.ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों ने तकरीबन 52 डेसमिल खेतों में लगे धान के बिचड़ो कों रौंद डाला है.
यह भी पढ़ेंः Top 10 @11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
विगत कई दिनों से लगातार क्षेत्र में विचरण कर रहे जंगली हाथियों के झुंड ने खरसावां क्षेत्र के विषय गोरा, मझारी, वादी, हुलु पोखरी, संताली ,चिकुलु आदि क्षेत्र में तबाही मचा रखी है. इधर वन विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीणों को टॉर्च, मशाल आदि का वितरण किया गया है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से जंगली हाथियों के झुंड को परेशान न करने की भी अपील की है. टीम ने कहा कि गांव में हाथी आएं तो उन्हें बाहर निकलने का रास्ता दे दें.