सरायकेला: झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड पूरे कोल्हान में जल्द ही क्वालिटी बिजली आपूर्ति करने जा रही है. इसे लेकर विभाग ने 17 नए पावर सब स्टेशन निर्माण कार्य संपन्न होने का दावा किया है. कोल्हान में 6 पावर सब स्टेशन इस माह के अंत तक शुरू हो जाने से एक बड़ी आबादी को क्वालिटी बिजली मिलेगी.
अगस्त महीने में शुरू होंगे 6 पावर सब स्टेशन
आरएपीडीआरपी (रिस्ट्रक्चर्ड एक्सीलरेटेड पावर डेवलपमेंट रिफॉर्म प्रोजेक्ट) के तहत सभी पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. जबकि इनमें से प्रमुख 6 पावर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति अगस्त महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी. पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला, जमशेदपुर समेत सरायकेला और इससे सटे चाईबासा में इस योजना के तहत पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बोकारो जिला समादेष्टा पर घूस लेने का आरोप, होमगार्ड जवानों ने लिखा DC- DGP को पत्र
योजना के तहत क्वालिटी बिजली मिलेगी
सरकार की महत्वकांक्षी घर-घर तक बिजली पहुंचाने की योजना के तहत पावर स्टेशन निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इसके अलावा विद्युत केबलिंग अंडरग्राउंड, नए पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने समेत कई महत्वपूर्ण कार्य इस योजना में समाहित हैं. जिससे लोगों को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति होगी. इस बारे में जानकारी देते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के सर्किल अधीक्षण अभियंता सुधांशु कुमार ने बताया कि महानगरों की तर्ज पर निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति लोगों को किए जाने के प्रति सरकार और विभाग लगातार प्रयत्नशील है.
जीआईएस सब स्टेशन से होगी बेहतर बिजली आपूर्ति
बेहतर बिजली आपूर्ति किए जाने के क्रम में बिजली विभाग अब नॉर्मल पावर सब स्टेशन के साथ गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन का भी निर्माण कर रही है. जिसमें महज एक कमरे इतने जगह पावर सब स्टेशन स्थापित होंगे जहां से गैस के माध्यम से विद्युत वितरण कार्य किए जाएंगे. जो कि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा. इस योजना को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से बिजली विभाग द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं.