ETV Bharat / state

तीन लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गई रकम बरामद

सरायकेला पुलिस ने 18 सितंबर को टेलर चालक से लूटकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया और लूटी गई रकम 12 हजार में से 4,500 रुपए बरामद किए हैं.

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 11:45 PM IST

3 criminal arrested in seraikela, crime news of seraikela, Looting in Seraikela, सरायकेला में 3 अपराधी गिरफ्तार, सरायकेला में लूटपाट, सरायकेला में अपराध की खबरें
पुलिस गिरफ्त में लुटेरे

सरायकेला: 18 सितंबर को कांड्रा थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के पास खड़े टेलर के चालक से मोबाइल और 12 हजार रुपए लूटने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया और लूटी गई रकम में से 4,500 रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने सभी 3 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में सरायकेला जेल भेज दिया है.

नगद बरामद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 17-18 सितंबर की रात में टोल प्लाजा के पास एक टेलर खड़ा था. इस बीच गम्हरिया मोती नगर निवासी अंकित कुमार पांडे और शक्ति कुमार तिवारी उर्फ सोनू तिवारी ने टेलर चालक को डरा धमका कर उसका मोबाइल और नगद 12 हजार लूट लिया. लूटी गई रकम को दोनों अभियुक्तों ने बराबर हिस्से में बांट लिया और मोबाइल को गम्हरिया निवासी दुकानदार आदित्य कुमार सिंह उर्फ उज्जवल को 4 हजार में बेच दिया.

ये भी पढ़ें- लैब टेक्नीशियन के कैडर को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने सरकार से मांगा जवाब

टेलर चालक ने की थी शिकायत

बाद में टेलर चालक की शिकायत पर स्थानीय थाने में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध लूट का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने टेक्निकल सेल की सहायता से लूटे गए मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया और इस मामले में गम्हरिया निवासी मोबाइल दुकानदार आदित्य कुमार सिंह उर्फ उज्जवल को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उज्जवल ने आरोपियों से मोबाइल खरीदने की बात कही और पुलिस को कई अहम जानकारियां दी. जिसके आधार पर इस कांड में शामिल अन्य तीन अभियुक्तों को पकड़ा गया और लूट की रकम में से 4,500 बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें- धनबादः प्रेमजाल में फंसाकर युवती का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों को भेजा गया जेल
मामले में सभी आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार आरोपी ट्रक के खलासी हैं और घटना के दिन अमलगम कंपनी से माल खाली कर लूट कांड को अंजाम दिया. मामले के शीघ्र उद्भेदन में प्रभारी कांड्रा थाना दिनेश कुमार और कांड के अनुसंधानकर्ता उदय कुमार सिंह और एएसआई धर्मराज कुमार की अहम भूमिका रही.

सरायकेला: 18 सितंबर को कांड्रा थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के पास खड़े टेलर के चालक से मोबाइल और 12 हजार रुपए लूटने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया और लूटी गई रकम में से 4,500 रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने सभी 3 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में सरायकेला जेल भेज दिया है.

नगद बरामद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 17-18 सितंबर की रात में टोल प्लाजा के पास एक टेलर खड़ा था. इस बीच गम्हरिया मोती नगर निवासी अंकित कुमार पांडे और शक्ति कुमार तिवारी उर्फ सोनू तिवारी ने टेलर चालक को डरा धमका कर उसका मोबाइल और नगद 12 हजार लूट लिया. लूटी गई रकम को दोनों अभियुक्तों ने बराबर हिस्से में बांट लिया और मोबाइल को गम्हरिया निवासी दुकानदार आदित्य कुमार सिंह उर्फ उज्जवल को 4 हजार में बेच दिया.

ये भी पढ़ें- लैब टेक्नीशियन के कैडर को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने सरकार से मांगा जवाब

टेलर चालक ने की थी शिकायत

बाद में टेलर चालक की शिकायत पर स्थानीय थाने में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध लूट का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने टेक्निकल सेल की सहायता से लूटे गए मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया और इस मामले में गम्हरिया निवासी मोबाइल दुकानदार आदित्य कुमार सिंह उर्फ उज्जवल को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उज्जवल ने आरोपियों से मोबाइल खरीदने की बात कही और पुलिस को कई अहम जानकारियां दी. जिसके आधार पर इस कांड में शामिल अन्य तीन अभियुक्तों को पकड़ा गया और लूट की रकम में से 4,500 बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें- धनबादः प्रेमजाल में फंसाकर युवती का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों को भेजा गया जेल
मामले में सभी आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार आरोपी ट्रक के खलासी हैं और घटना के दिन अमलगम कंपनी से माल खाली कर लूट कांड को अंजाम दिया. मामले के शीघ्र उद्भेदन में प्रभारी कांड्रा थाना दिनेश कुमार और कांड के अनुसंधानकर्ता उदय कुमार सिंह और एएसआई धर्मराज कुमार की अहम भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.