सरायकेला: जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने कुचाई प्रखंड के दलभंगा ओपी अंतर्गत रूगुडीह पंचायत में नीमडीह गांव और किनिद्रा गांव के पांडुबुरू टोला में सीरीज में 25 आईईडी बम लगाए थे, जिसे सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान (Search Operation) के दौरान बरामद किया है.
इसे भी पढे़ं: सरायकेला में 35 केन बम बरामद, नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम
सुरक्षाबलों को यह सफलता दलभंगा स्थित सीआरपीएफ के 157 एफ बटालियन और दलभंगा ओपी थाना के ओर से चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में मिली है. आईईडी बम बरामद होने के बाद से सुरक्षाबलों ने अभियान और तेज कर दिया है. फिलहाल बरामद सभी बम को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है.
3 सितंबर को भी कुचाई में सीरिज में लगाए गए 35 बम बरामद
तीन सितंबर को कुचाई थाना के दलभंगा ओपी अंतर्गत रूगुडीह से डोडारदा जाने वाले कच्चे रास्ते में सुरक्षाबलों को सीरीज में लगाए गए 35 केन बम मिले थे. सभी केन बम 4 से पांच किलो का था. जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बम निरोधक दस्ते ने सभी केन बम को नष्ट किया था. आईईडी बम को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किया था, लेकिन सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. सीरीज में लगाए गए बम अगर ब्लास्ट होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.