ETV Bharat / state

Road accident in Sahibganj: सड़क हादसा में युवक की मौत, गर्भवती महिला और दो बच्चे घायल - Sahibganj news

साहिबगंज में सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में युवक गोरकिया महतो की मौत हो गई है. इसके साथ ही गर्भवती महिला और बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं.

road accident in Sahibganj
सड़क हादसा में युवक की मौत
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 7:28 AM IST

साहिबगंज: तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर भट्टा में हाइवा चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं, बाइक सवार की गर्भवती पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घयलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः रफ्तार का कहर: सड़क हादसे में 1 की मौत 4 घायल, कार ने साइकिल सवार को रौंदा

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मसकलैया गांव के रहने वाले गोरकिया महतो अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ महाराजपुर बाजार जा रहे थे. इसी दौरान महाराजपुर भट्टा के पास तेज गति से आ रही हाइवा ने टक्कर मार दिया. ग्रामीणों ने बताया कि दो हाइवा आगे पीछे चल रहा था और दोनों एक दूसरे को ओवरटेक कर रहा था. इसमें एक हाइवा चालक नियंत्रण खो दिया और बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे गोरकिया महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है.

घटना की सूचना ग्रामीणों ने तालझारी थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद तालझारी थाना में कार्यरत एसआई कृष्ण कुमार साहू घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला सुलेखा देवी और दो बच्चे को आनन-फानन में साहिबगंज सदर अस्पताल पहुंचाया. एसआई ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने हाइवा को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है.

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे घंटों यातायात बाधित रही. मिली जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल महिला 5 महीने की गर्भवती है. डॉक्टर ने बताया कि महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इससे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. वहीं घायल बच्चा पुटकी और लव का इलाज चल रहा है.

साहिबगंज: तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर भट्टा में हाइवा चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं, बाइक सवार की गर्भवती पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घयलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः रफ्तार का कहर: सड़क हादसे में 1 की मौत 4 घायल, कार ने साइकिल सवार को रौंदा

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मसकलैया गांव के रहने वाले गोरकिया महतो अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ महाराजपुर बाजार जा रहे थे. इसी दौरान महाराजपुर भट्टा के पास तेज गति से आ रही हाइवा ने टक्कर मार दिया. ग्रामीणों ने बताया कि दो हाइवा आगे पीछे चल रहा था और दोनों एक दूसरे को ओवरटेक कर रहा था. इसमें एक हाइवा चालक नियंत्रण खो दिया और बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे गोरकिया महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है.

घटना की सूचना ग्रामीणों ने तालझारी थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद तालझारी थाना में कार्यरत एसआई कृष्ण कुमार साहू घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला सुलेखा देवी और दो बच्चे को आनन-फानन में साहिबगंज सदर अस्पताल पहुंचाया. एसआई ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने हाइवा को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है.

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे घंटों यातायात बाधित रही. मिली जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल महिला 5 महीने की गर्भवती है. डॉक्टर ने बताया कि महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इससे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. वहीं घायल बच्चा पुटकी और लव का इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.