साहिबगंज: गंगा नदी में एक बार फिर से हादसा हुआ है. इस बार एक युवक की गंगा नदी में डूबकर मौत हो गयी है. ये घटना शुक्रवार शाम की लेकिन युवक के मित्र और ग्रामीणों की मदद से युवक का शव देर रात निकाला गया. हादसे में मारा गया युवक हिमांशु ओझा जूडो कराटे का खिलाड़ी था. इस हादसे में हिमांशु की मौत से जिला खेल जगत में मायूसी छा गयी है.
इसे भी पढ़ें- घर से गायब पांच वर्षीय बच्चे का शव बरामद, गड्ढे के पानी में डूबने से मौत की आशंका
साहिबगंज में युवक की मौत की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को नगर थाना क्षेत्र के ओझा टोली नदी घाट पर 40 वर्षीय हिमांशु ओझा अपने दोस्तों के साथ स्नान करने के लिए गया था. इस बीच नहाने के दौरान हादसा हुआ और वो पानी में डूबने लगा, साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वो गहरे पानी में समा गया. इसके उसके दोस्तों ने नदी में हिमांशु की काफी तलाश की.
अन्य साथियों के द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद रात करीब 9 हिमांशु का शव नदी से बरामद किया गया. इस घटना के बाद हिमांशु के परिजन भी नदी घाट पर पहुंचे चुके थे. शव को बाहर निकाल कर परिजन जिला सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टर ने हिमांशु ओझा को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गयी, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस घटना से जिला में खेल जगत में भी मायूसी है.
जूडो कराटे में ब्लैक बेल्ट चैंपियनः हिमांशु ओझा ओझा टोली का रहने वाला थी. वो जिला और राज्य स्तर पर जूडो कराटे में ब्लैक बेल्ट प्राप्त किए हुए था. इसके अलावा अपने हुनर से कई मेडल भी हासिल किया था. इस साल 26 जनवरी को सिदो कान्हू स्टेडियम में जूडो कराटे का करतब दिखाते हुए वो घायल हो गया था. जिसे आनन-फानन में जिला प्रशासन के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.