ETV Bharat / state

Road Accident in Sahibganj: पत्नी से मिलने ससुराल जा रहा युवक गड्ढे में गिरा, हुई मौत - रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार

साहिबगंज में पत्नी से मिलने जा रही पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बाइक अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ है. पुलिस छानबीन कर रही है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

road accident in Sahibganj
road accident in Sahibganj
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2023, 3:39 PM IST

साहिबगंज: सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. बाइक अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ. युवक अपनी नई नवेली दुल्हन से मिलने अपने ससुराल जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. युवक की मौत के बाद उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना बुधवार की रात बाकुड़ी हटिया के पास शर्मापुर मोड़ की है.

यह भी पढ़ें: Accident in Dhanbad: ट्रक की चपेट में आने से बीसीसीएल कर्मी की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

जानकारी के मुताबिक, युवक बाइक से अपने ससुराल जा रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह एक गड्ढे में जा गिरा. इससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई. वह रात भर उसी अवस्था में गड्ढे में पड़ा रहा. इससे उसकी मौत हो गई. गुरुवार सुबह रास्त से गुजर रहे एक राहगीर की नजर उस पर पड़ी. राहगीर ने देखा कि जंगल में बाइक और एक युवक का शव पड़ा हुआ है. उसने इसकी जानकारी रांगा थाना और तालझारी थाना को दी. रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.

पत्नी से मिलने ससुराल जा रहा था युवक: मृत युवक की पहचान रांगा थाना क्षेत्र के झिकिटिया निवासी 25 वर्षीय राहुल दास के रूप में हुई. राहुल दास अपने माता पिता के अकेला संतान थें. एक साल पहले उनकी शादी हुई थी. पत्नी मायके में थी. अपनी पत्नी से मिलने राहुल बाइक से ही अपने ससुराल तालझारी थाना क्षेत्र के तालझारी गांव जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, युवक राहुल दास ने हेलमेट नहीं पहना था.

परिवार को रो रोकर बुरा हाल: राहुल दास की मौत के बाद पूरे परिवार का बुरा हाल है. बेटे का शव देख पिता बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं. वहीं पत्नी सहित अन्य लोगों का भी रो रोकर बुरा हाल है. थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि परिजन के ब्यान पर यूडी केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है. फिलहाल, शव को राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि सिर में चोट लगने से ब्लड स्राव हुआ. रात को लोगों का आवागमन कम होता है. इसलिए किसी का ध्यान नहीं गया. यदि समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो शायद उनकी जान बच सकती थी.

साहिबगंज: सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. बाइक अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ. युवक अपनी नई नवेली दुल्हन से मिलने अपने ससुराल जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. युवक की मौत के बाद उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना बुधवार की रात बाकुड़ी हटिया के पास शर्मापुर मोड़ की है.

यह भी पढ़ें: Accident in Dhanbad: ट्रक की चपेट में आने से बीसीसीएल कर्मी की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

जानकारी के मुताबिक, युवक बाइक से अपने ससुराल जा रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह एक गड्ढे में जा गिरा. इससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई. वह रात भर उसी अवस्था में गड्ढे में पड़ा रहा. इससे उसकी मौत हो गई. गुरुवार सुबह रास्त से गुजर रहे एक राहगीर की नजर उस पर पड़ी. राहगीर ने देखा कि जंगल में बाइक और एक युवक का शव पड़ा हुआ है. उसने इसकी जानकारी रांगा थाना और तालझारी थाना को दी. रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.

पत्नी से मिलने ससुराल जा रहा था युवक: मृत युवक की पहचान रांगा थाना क्षेत्र के झिकिटिया निवासी 25 वर्षीय राहुल दास के रूप में हुई. राहुल दास अपने माता पिता के अकेला संतान थें. एक साल पहले उनकी शादी हुई थी. पत्नी मायके में थी. अपनी पत्नी से मिलने राहुल बाइक से ही अपने ससुराल तालझारी थाना क्षेत्र के तालझारी गांव जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, युवक राहुल दास ने हेलमेट नहीं पहना था.

परिवार को रो रोकर बुरा हाल: राहुल दास की मौत के बाद पूरे परिवार का बुरा हाल है. बेटे का शव देख पिता बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं. वहीं पत्नी सहित अन्य लोगों का भी रो रोकर बुरा हाल है. थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि परिजन के ब्यान पर यूडी केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है. फिलहाल, शव को राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि सिर में चोट लगने से ब्लड स्राव हुआ. रात को लोगों का आवागमन कम होता है. इसलिए किसी का ध्यान नहीं गया. यदि समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो शायद उनकी जान बच सकती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.