साहिबगंज: छठ पूजा के दौरान शाम को महाराजपुर गंगा घाट पर गहरी पानी मे डूबने से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना से गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की बीच हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सहयोग से शव को गंगा नदी से निकाला गया. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़े- गोड्डा में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया गया अर्घ्य, घाटों पर उमड़ी भक्तों की भीड़
बताया जा रहा है कि डूबने वाला युवक तालझारी थाना अंतर्गत महाराजपुर नया टोला का रहने वाला था. शुभम रिखियासन के रूप में पहचान हुई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल दी है.