साहिबगंजः 2018 बैच की पुलिस अवर निरीक्षक रूपा तिर्की ने अपने ही आवास पुलिस लाइन बैरक में सोमवार की रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इधर घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र दुबे, डीएसपी हेड क्वार्टर संजय कुमार सार्जेंट मेजर सहित कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की.
यह भी पढ़ेंः बोकारोः कोविड-19 गाइडलाइन पालन कराने गए दारोगा पर पथराव, एक हिरासत में
पुलिस अवर निरीक्षक रूपा तिर्की ने साहिबगंज में ही प्रशिक्षण प्राप्त किया था. तत्पश्चात साहिबगंज में उन्हें जिले की पहला महिला थाना प्रभारी के रूप में पर तैनात किया गया था.
रूपा तिर्की मूलतः रांची की रहने वाली थीं. संत जेवियर कॉलेज रांची से पढ़ाई की थी. इधर इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने कुछ भी बताने से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद मामले का खुलासा हो सकता है.