साहिबगंजः जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के करणपुरा पंचायत स्थित घोघी गांव में डायन के संदेह में एक महिला की हत्या कर शव को दफना देने का मामला सामने आया है.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शुक्रवार की रात शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः गांजा पीने के विवाद में युवक की हत्या
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के घोघी गांव के बड़का मुर्मू ने अपनी पत्नी तालामोय सोरेन के बीते 4 दिनों से लापता होने की सूचना तालझारी थाना पुलिस को दी थी. इस मामले में तालझारी थाना पुलिस ने तीन लोगों को हिरायत में लिया, जिनकी निशानदेही पर घोघी गांव में ही तालाब के पास से जमीन के अंदर से शव को निकाला गया. राजमहल एसडीपीओ ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लंबी छानबीन के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.