साहिबगंज: देह व्यापार के आरोप में साहिबगंज मंडल कारा में बंद एक महिला की शनिवार शाम मौत हो गई. वह मिर्जा चौकी इलाके की रहनेवाली थी. मामले की जानकारी पर परिजनों और बंदियों ने हंगामा किया. हालांकि पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में देह व्यापार के आरोप में एक महिला और एक पुरूष गिरफ्तार, भेजे गए जेल
पुलिस ने 31 मार्च को एक गांव से देह व्यापार के आराेप में चार महिलाओं को पकड़ा था. बताया जाता है कि मिर्जा चौकी इलाके में रहने वाली एक महिला को शनिवार शाम जेल में दौरा पड़ा. इसके बाद जेलकर्मी उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मामले की जानकारी उपायुक्त रामनिवास यादव को दी गई.
डीसी द्वारा तैनात मजिस्ट्रेट (कार्यपालक दंडाधिकारी) सविता की मौजूदगी में रविवार को मेडिकल बोर्ड ने उसके शव का पोस्टमार्टम किया. इधर, जेल में बंद महिला की मौत के बाद रविवार को वहां के बंदी आक्रोशित हो गए. मामले की सूचना मिलने पर एसडीओ राहुल आनंद के नेतृत्व में नगर थाना व जिरवाबाड़ी ओपी की पुलिस वहां पहुंची और बंदियों को समझाया-बुझाया. इसके बाद सभी शांत हुए।
गौरतलब हो कि जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के एक गांव से 31 मार्च की रात पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में चार महिलाओं को गिरफ्तार किया था. पुलिस को देखकर वहां मौजूद दो-तीन पुरुष भाग गए जबकि चार महिलाएं पकड़ी गईं. बताया जाता है कि एक महिला विगत एक माह से किराये पर मकान लेकर वहां रह रही थी. वहां वह बाहर से महिलाओं को बुलाती थी तथा देह व्यापार कराती थी. कमरों से काफी संख्या में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया था. पकड़ी गई तीन महिलाएं बिहार राज्य के भागलपुर जिले की रहने वाली हैं, जबकि एक महिला साहिबगंज की निवासी है.