साहिबगंज: जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समदा सीज में रविवार को चाल धंसने से महिला की मौत हो गई (Woman died in Sahibganj). महिला टुकनी देवी की उम्र 25 साल थी, वह गांव के चंदन रिखियासन की पत्नी थी. रविवार सुबह वह दो अन्य महिलाओं के साथ दीपावली पर घर की लिपाई पुताई के लिए मिट्टी लाने के लिए गई थी. मिट्टी की खुदाई के दौरान टुकनी देवी सुरंग के अंदर चली गई, जबकि दो अन्य महिलाएं थोड़ा पीछे थीं. इस दौरान अचानक मिट्टी धंस गई और हादसा हो गया.
इसे भी पढ़ें: Accident in Chatra: मिट्टी में दब कर तीन की मौत, चाल धंसने से हुआ हादसा
इस हादसे में तीनों महिलाएं मिट्टी में दब गई थी. पास ही मौजूद कुछ लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद गांव वाले जमा हुए और दो महिलाओं को पहले निकाला गया. उन दोनों को हल्की चोट लगी, जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया. वहीं, टुकनी देवी मिट्टी के बने सुरंग के अंदर फंसी हुई थी, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. उसे लेकर ग्रामीण साहिबगंज सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टर द्वारा महिला के मृत घोषित किए जाने पर परिजन शव लेकर जाने लगे. वह पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे. इधर सूचना मिलने पर साहिबगंज मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए राजी किया. चंदन रिखियासन हैदराबाद में मजदूरी करता है. उसके दो बेटे और तीन बेटी हैं. महिला की मौत के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने के बाद चंदन रिखियासन हैदराबाद से रवाना हो गया है.
साहिबगंज में चाल धंसने से महिला की मौत, दो घायल - झारखंड न्यूज
साहिबगंज में चाल धंसने से एक महिला की मौत हो गई (Woman died in Sahibganj). महिला घर की लिपाई पुताई के लिए मिट्टी की खुदाई कर रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ. इस हादसे में दो अन्य महिलाएं भी घायल हो गई.
साहिबगंज: जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समदा सीज में रविवार को चाल धंसने से महिला की मौत हो गई (Woman died in Sahibganj). महिला टुकनी देवी की उम्र 25 साल थी, वह गांव के चंदन रिखियासन की पत्नी थी. रविवार सुबह वह दो अन्य महिलाओं के साथ दीपावली पर घर की लिपाई पुताई के लिए मिट्टी लाने के लिए गई थी. मिट्टी की खुदाई के दौरान टुकनी देवी सुरंग के अंदर चली गई, जबकि दो अन्य महिलाएं थोड़ा पीछे थीं. इस दौरान अचानक मिट्टी धंस गई और हादसा हो गया.
इसे भी पढ़ें: Accident in Chatra: मिट्टी में दब कर तीन की मौत, चाल धंसने से हुआ हादसा
इस हादसे में तीनों महिलाएं मिट्टी में दब गई थी. पास ही मौजूद कुछ लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद गांव वाले जमा हुए और दो महिलाओं को पहले निकाला गया. उन दोनों को हल्की चोट लगी, जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया. वहीं, टुकनी देवी मिट्टी के बने सुरंग के अंदर फंसी हुई थी, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. उसे लेकर ग्रामीण साहिबगंज सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टर द्वारा महिला के मृत घोषित किए जाने पर परिजन शव लेकर जाने लगे. वह पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे. इधर सूचना मिलने पर साहिबगंज मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए राजी किया. चंदन रिखियासन हैदराबाद में मजदूरी करता है. उसके दो बेटे और तीन बेटी हैं. महिला की मौत के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने के बाद चंदन रिखियासन हैदराबाद से रवाना हो गया है.