साहिबगंज: साहिबगंज में मानसून (Monsoon) का असर देखने को मिल रहा है. जिले में इन दिनों लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे गंगा नदी (River Ganga) के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) के अनुसार गंगा का जलस्तर 25.37 मीटर तक पहुंच गया है, जबकि गंगा का वार्निंग लेवल 26.25 मीटर है और गंगा के खतरा का निशान 27.26 मीटर है. जिले में लगातार हो रही बारिश से पिछले 24 घंटा में गंगा के जलस्तर में 0.15 cm की बढ़ोतरी हुई है.
इसे भी पढे़ं: साहिबगंज में खतरनाक होती जा रही हैं गंगा, डरे-सहमे लोग
गंगा में पानी बढ़ने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है. दियारा क्षेत्र में लगे मक्का और बाजरे की फसल डूबने लगी है. क्षेत्र में पानी आ जाने से मवेशी पालक भी परेशान हैं. मवेशी पालकों को मवेशियों के लिए चारा की चिंता सताने लगी है. दियारा क्षेत्र का कई इलाका डूबने से मवेशी पालक अपने जानवरों को लेकर सुरक्षित जगह जाने लगे हैं. वहीं जिला प्रशासन ने मवेशियों के चारा के लिए पशुपालन विभाग को टेंडर करने का निर्देश दिया है.
मवेशियों को ले जाया जा रहा बिहार
मवेशी पालकों का कहना है, कि गंगा का जलस्तर हर दिन बढ़ रहा है, इस बार ऐसा लग रहा है बाढ़ बहुत जल्द आ जाएगी, स्थिति यह हो गई है, कि दियारा क्षेत्र का फसल डूबने लगा है, मवेशी को रखने के लिए सूखा जगह नहीं है, सैकड़ों मवेशी को दुर्गापुर से बिहार के बाखरपुर ले जाया जा रहा है, ताकि कुछ दिनों तक वहां मवेशियों को चारा मिल सके.
इसे भी पढे़ं: जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल! बेटे ने ईंट से मार-मारकर मां को उतारा मौत के घाट
बक्सर और पटना में गंगा के जलस्तर में गिरावट
केंद्रीय जल आयोग के रिपोर्ट के अनुसार बिहार के बक्सर और पटना में गंगा के जलस्तर में थोड़ी बहुत गिरावट हुई है. हाथीदह में गंगा स्थिर है. वहीं मुंगेर से लेकर फरक्का तक गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है.