साहिबगंज: जिले के सदर अस्पताल में लाखों रुपये की लागत से एक वायरोलॉजी लैब का निर्माण हो रहा है, इसकी कुल लागत लगभग 70 लाख है. लैब का निर्माण सांसद विजय हांसदा सांसद निधि से करवा रहे हैं. इस लैब के खुलने से कोविड मरीज की जांच रिपोर्ट सिर्फ आधा घंटे में मिल जाएगी. इस लैब में एक दिन में लगभग 600 से अधिक सैंपल का जांच रिपोर्ट निकाला जा सकता है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्री बादल पत्रलेख को दी जन्मदिन की बधाई, उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना
मरीजों को मिलेगा लाभ
वायरोलॉजी लैब खुलने से कोविड मरीज का सैंपल धनबाद या रांची भेजना पड़ता था, जिसके कारण जांच रिपोर्ट आने में 15 दिन लग जाते थे, जिससे मरीज और विभाग दोनों को परेशानी होती थी. इस लैब के खुलने से साहिबगंज के अलावा संथाल परगना के अन्य जिला को भी लाभ मिलेगा. इस वायरोलॉजी लैब का निर्माण दिल्ली की टीम करा रही है.