साहिबगंज: वैश्विक महामारी में कोरोना की जांच कैसे और कहां हो यह बड़ी समस्या बन गई थी, लेकिन अब जिले के सदर अस्पताल में वायरोलॉजी लैब का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इसका उद्घाटन बहुत जल्द किया जाएगा.
दरअसल, साहिबगंज झरखंड का सुदूरवर्ती जिला है. यहां से कोविड-19 का जांच सैंपल धनबाद या रांची रिम्स भेजा जाता था. रिपोर्ट के आने में कम से कम 15 दिन लगता था. ऐसी स्थिति में मरीज और डॉक्टर दोनों को परेशानी होती थी. मरीज स्वास्थ रहते हुए भी कोविड अस्पताल में ही रहना पड़ता था. इसके लिए राजमहल सांसद ने पहल की है.
ये भी पढ़े- पलामूः 10 साल के बच्चे की नृशंस हत्या, गांव में छाया मातम
राजमहल सांसद विजय हांसदा की पहल पर एक वायरोलॉजी लैब का निर्माण कराया जा रहा है. सदर अस्पताल में यह लैब का निर्माण अंतिम चरण में है. काम तीव्र गति से चल रहा है. यह लैब हाईटेक मशीन से लैस हो रही है. बहुत जल्द इसका उद्धघाटन होने जा रहा है. एक दिन में 1 हजार कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट मिल सकती है.
इस वायरोलॉजी लैब से मरीज और डॉक्टर की बहुत सुविधा मिलेगी और समय की भी बचत होगी. मरीज का लक्षण मिलते ही अन्य लोगों से दूर रखकर ठीक किया जा सकता है.