साहिबगंज: जिले के सदर अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है. (Viral Disease patients Of Sadar Hospital). अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार लग रही है. कई बुजुर्ग फर्श पर ही बैठे मिले. सामान्य दिनों में ओपीडी में मरीजों की संख्या सौ से कम ही रहती है. लेकिन मौसम में हुए बदलाव की वजह से इन दिनों सौ से ज्यादा मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें: साहिबगंज में मवेशियों में लंपी वायरस के लक्षण, बढ़ने लगी पशुपालकों की परेशानी
वायरल बीमारी से ग्रसित मरीज: मौसम में बदलाव की वजह से इन दिनों बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं. स्थिति यह है कि हर घर में वायरल बीमारी के मरीज हैं. कुछ लोग निजी चिकित्सकों के परामर्श से दवा खा रहे हैं तो बड़ी संख्या में मरीज सदर अस्पताल भी पहुंच रहे हैं. प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. मोहन पासवान स्वयं ओपीडी में मरीजों काे देख रहे हैं. ओपीडी में दिखाने पहुंचे अधिकतर मरीज वायरल बीमारी से ग्रसित हैं. लोग सर्दी खांसी, बुखार, पेट दर्द की समस्या लेकर पहुंचे अस्पताल पहुंच रहे हैं. मौसम में बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. दूसरी ओर दियारा क्षेत्रों में बाढ़ का पानी उतरने के बाद लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं.
पुतुल देवी ने कहा कि पिछले कई दिनों से परेशान हूं. शुगर 382 तक बढ़ा हुआ है. टायफाइड हो चुका है. दस बजे से सदर अस्पताल पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हूं. खड़ा होने का मन नहीं कर रहा है. बेटा को लाइन में खड़ा किए हैं. एक डॉक्टर के भरोसे ओपीडी चल रही है. कई दिनों से बुखार भी चढ़ रहा है. अस्पताल की व्यवस्था से दुखी हूं. वहीं नथुनी कामत नाम की मरीज ने कहा कि बुखार लग रहा है. पूरे शरीर में दर्द है. हफनी की बीमारी है. बुखार से मन बेचैन है. ड्यूटी में तैनात सिपाही से आग्रह किया कि हमें जल्दी से डॉक्टर से मिला दो. उन्होंने कहा कि बारी-बारी से मरीज को देखेंगे, अभी इंतजार कीजिए. भीड़ इतनी अधिक है कि लोग एक दूसरे से सटकर खड़े हैं.
अस्पताल प्रभारी ने बताया: इन दिनों ओपीडी में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 70 से 80 प्रतिशत मरीज वायरल बीमारी वाले पहुंच रहे हैं. इनमें सर्दी, खासी, बुखार, पेट दर्द सहित अन्य समस्या शामिल है. इसकी मुख्य वजह पेयजल का दूषित होना है. ऐसे लोग ओपीडी पहुंचकर इलाज के लिए आ रहे हैं. सारी दवाइयां उपलब्ध हैं. सही रूप से इलाज किया जा रहा है. लोगों से अपील है कि अधिक बुखार हो तो सरकारी संस्थान में जाकर इलाज कराएं. दवा का सही प्रयोग करें. लोग पानी उबाल कर पीएं. ताजा भोजन करें. हाथ को अच्छी तरह धोकर भोजन करें.