साहिबगंज: तालझारी प्रखंड के मसकैलाइया गांव की दर्जनों ग्रामीण महिलाओं ने समाहरणालय पहुंचकर डीसी से मुलाकात की. महिलाओं ने राशन डीलर की मनमानी से परेशान होकर डीसी के पास शिकायत लेकर पहुंची.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज में इन सरकारी कार्यालयों की कटेगी बिजली, लाखों का है बकाया
ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि राशन डीलर की मनमानी चरम पर है. वे प्रत्येक महीने राशन देने में मनमानी करता है. उन्होंने बताया कि एक महीने राशन देता है, तो दो महीने राशन गायब कर देता है. जिसके कारण बहुत परेशानी होती है. लॉकडाउन में स्थिति काफी खराब हो चुकी है. खाने कमाने के लिए अभी दूसरा कोई साधन नहीं है, साथ ही कहा कि पीडीएस दुकान ही एकमात्र सहारा है जिसे परिवार का भरण- पोषण होता है. ऐसी स्थिति में राशन डीलर की मनमानी रवैया से खाने के लाले पड़ रहे है.
लगातार मिल रही हैं शिकायतें
उपायुक्त ने बताया कि जिले में लगातार पीडीएस दुकान के खिलाफ शिकायत मिलती रहती हैं. हर दिन पीडीएस डीलर की मनमानी से ग्रामीण को परेशानी हो रही है. मामला संज्ञान में आया है जल्द सभी डीलरों के साथ एक बैठक कर निदान किया जाएगा. उन्हें अंतिम चेतावनी दी जाएगी, फिर भी अगर नहीं मानते हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी.