ETV Bharat / state

साइकिल चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने नाबालिग को पीटा, VIDEO देख कांप जाएगी रूह

साहिबगंज के बुधवारिया गांव में साइकिल चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने नाबालिग की जमकर पीटाई कर दी. नाबालिग के दोनों हाथों को पेड़ से बांध कर बेहोश होने तक पीटा गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़के की जान बचाई.

पीटाई करते ग्रामीण
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 9:48 PM IST

साहिबगंजः राजमहल थाना अंतर्गत बुधवारिया गांव में एक साइकिल चोर नाबालिग को ग्रामीणों ने जमकर पीटा. पिटाई का तरीका इस कदर है कि देखने वालों की रूह कांप जाए. चोरी करने वाले नाबालिग के दोनों हाथों को पीछे बांधकर एक पेड़ के टहनी से लटका दिया गया. जिसके बाद मोटे लाठी डंडे से पीटाई की गई.

देखें पूरी खबर

इस दौरान लड़का जिंदगी की भींख मांगता रहा. कहता रहा, छोड़ दो अब नहीं करूंगा. गलती की इतनी बड़ी सजा मत दो लेकिन मारने वाला सुनने को तैयार नहीं. नाबालिग को बेहोश होने तक पीटा गया. इस दौरान कुछ महिलाओं को ममता आई. महिलाओं ने लड़के को बचाने का प्रयास किया. किसी ने पीटाई की सूचना राजमहल थाने में दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे का जान बचाई.

ये भी पढ़ें- PM मोदी के आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन पर भी दिखी चाक-चौबंद सुरक्षा, यात्रियों की गहन जांच

राजमहल थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने कहा कि बीती रात को बुधवारिया गांव में एक आदमी का साईकिल चोरी हो गया. उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़के के तरफ से किसी प्रकार के मारपीट की सूचना नहीं है. मारपीट की गई है तो आवश्यक कर्रवाई की जाएगी.

साहिबगंजः राजमहल थाना अंतर्गत बुधवारिया गांव में एक साइकिल चोर नाबालिग को ग्रामीणों ने जमकर पीटा. पिटाई का तरीका इस कदर है कि देखने वालों की रूह कांप जाए. चोरी करने वाले नाबालिग के दोनों हाथों को पीछे बांधकर एक पेड़ के टहनी से लटका दिया गया. जिसके बाद मोटे लाठी डंडे से पीटाई की गई.

देखें पूरी खबर

इस दौरान लड़का जिंदगी की भींख मांगता रहा. कहता रहा, छोड़ दो अब नहीं करूंगा. गलती की इतनी बड़ी सजा मत दो लेकिन मारने वाला सुनने को तैयार नहीं. नाबालिग को बेहोश होने तक पीटा गया. इस दौरान कुछ महिलाओं को ममता आई. महिलाओं ने लड़के को बचाने का प्रयास किया. किसी ने पीटाई की सूचना राजमहल थाने में दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे का जान बचाई.

ये भी पढ़ें- PM मोदी के आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन पर भी दिखी चाक-चौबंद सुरक्षा, यात्रियों की गहन जांच

राजमहल थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने कहा कि बीती रात को बुधवारिया गांव में एक आदमी का साईकिल चोरी हो गया. उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़के के तरफ से किसी प्रकार के मारपीट की सूचना नहीं है. मारपीट की गई है तो आवश्यक कर्रवाई की जाएगी.

Intro:साईकिल चोर एक लड़का को ग्रामीणों ने पेंड़ से बांधकर पीटा। बिहोश होने तक लाठी डंटा से मार खाता रहा।
स्टोरी-सहिबगंज- राजमहल थाना अंतर्गत बुधवारिया गांव में एक साइकिल चोर लड़का को पकड़े जाने पर ग्रामीणों द्वारा जमकर पिटाई की गई। पिटाई का तरीका इस कदर है कि देखने वालों का रूह कांप जाएगा। चोरी करने वाले लड़का का दोनों हाथों को पीछे बांधकर एक पेड़ के टहनी से लटका दिया जाता है। और मोटे मोठे लाठी डंडे से पीटा जा रहा है। लड़का जिंदगी की भींख मांग रहा है छोड़ दो, अब नही करूंगा। गलती का इतनी बड़ी सजा मत दो लेकिन मारने वाला काहे को सुने ,बस दे दना दन देते जा रहा है। बच्चे के बिहोश होने तक पीटता रहा।
कुछ महिला को ममता आयी तो बचाने का प्रयास कर रही है किसी ने राजमहल थाना को इसकी सूचना दी गयी । पुलिस मौके पर पहुचकर बच्चे का जान बचाया।
राजमहल थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने कहा की को बीती रात को बुधवारिया गॉव में एक आदमी का साईकिल चोरी हो गया था गांव का रहने वाला निरंजन कुमार रजक के पास से साईकिल मिला है लड़का के तरफ से किसी प्रकार का मारपीट की सूचना नही है यदि मारपीट की गई है तो आवश्यक करवाई की जाएगी।
बाइट- चिरंजीत प्रसाद, राजमहल थाना प्रभारी
Body:ग्सदयदयसुकConclusion:यकदूद7फ़8कि
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.