ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर 3 आरोपियों को छुड़ाया, एक पुलिसकर्मी को बनाया बंधक

साहिबगंज के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत मारीकुटी में रंगदारी वसूलने के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हुई. ग्रामीणों ने एक पुलिसकर्मी को भी बंधक बना लिया. जिसके बाद पुलिस को मजबूरन तीनों आरोपियों को छोड़ना पड़ा.

Villagers attacked on police
पुलिस पर हमला
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 9:26 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 8:02 AM IST

साहिबगंज: जिले के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत मारीकुटी में रंगदारी वसूलने की शिकायत के बाद 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान वहां एक ट्रक भी पलट गया. जिसे उठाने पर ग्रामीणों ने रोक लगा दी. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोंकझोंक भी हुई. ग्रामीण हिरासत में लिए तीनों लोगों को छोड़ने की जिद्द पर अड़ गए.


इसे भी पढे़ं: गढ़वा: सरकारी जमीन पर लगे फसल कटवाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, तीन गिरफ्तार


ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थर और लाठी से हमला बोल दिया. दोनों ओर से जमकर लाठियां चल रही थी. इसी दौरान कुछ ग्रामीण ने मिलकर एक पुलिसकर्मी को अपने कब्जे में ले लिया और चले गए. ग्रामीणों ने कहा कि हिरासत में लिए तीनों लोगों को छोड़ने के बाद ही पुलिसकर्मी को छोड़ा जाएगा. जिसके बाद पुलिस को मजबूरन तीनों लोगों को छोड़ना पड़ा. वहीं ग्रामीणों ने पकड़े गए पुलिसकर्मी को भी छोड़ दिया.

देखें वीडियो

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

वहीं मामले की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजेंद्र दूबे के नेतृत्व में नगर थाना, मुफस्सिल थाना, मिर्जाचौकी और जिरवाबाड़ी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. एसपी ने बताया की शिकायत मिली थी कि मुफस्सिल थाना के पास रेलवे फाटक के नजदीक कुछ ग्रामीण गिट्टी लदे ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे हैं. इसकी शिकायत पर जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. हिरासत की खबर को सुनकर ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस से उलझ गए. हालात पर काबू पा लिया गया है. लेकिन दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

साहिबगंज: जिले के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत मारीकुटी में रंगदारी वसूलने की शिकायत के बाद 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान वहां एक ट्रक भी पलट गया. जिसे उठाने पर ग्रामीणों ने रोक लगा दी. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोंकझोंक भी हुई. ग्रामीण हिरासत में लिए तीनों लोगों को छोड़ने की जिद्द पर अड़ गए.


इसे भी पढे़ं: गढ़वा: सरकारी जमीन पर लगे फसल कटवाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, तीन गिरफ्तार


ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थर और लाठी से हमला बोल दिया. दोनों ओर से जमकर लाठियां चल रही थी. इसी दौरान कुछ ग्रामीण ने मिलकर एक पुलिसकर्मी को अपने कब्जे में ले लिया और चले गए. ग्रामीणों ने कहा कि हिरासत में लिए तीनों लोगों को छोड़ने के बाद ही पुलिसकर्मी को छोड़ा जाएगा. जिसके बाद पुलिस को मजबूरन तीनों लोगों को छोड़ना पड़ा. वहीं ग्रामीणों ने पकड़े गए पुलिसकर्मी को भी छोड़ दिया.

देखें वीडियो

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

वहीं मामले की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजेंद्र दूबे के नेतृत्व में नगर थाना, मुफस्सिल थाना, मिर्जाचौकी और जिरवाबाड़ी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. एसपी ने बताया की शिकायत मिली थी कि मुफस्सिल थाना के पास रेलवे फाटक के नजदीक कुछ ग्रामीण गिट्टी लदे ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे हैं. इसकी शिकायत पर जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. हिरासत की खबर को सुनकर ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस से उलझ गए. हालात पर काबू पा लिया गया है. लेकिन दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 22, 2021, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.