साहिबगंज: झारखंड और बिहार का मिर्जा चौकी बॉर्डर पर बिना चालान के पत्थर, चिप्स से लदे अवैध वाहन का धड़ल्ले आना जाना जारी है. इस तरह राजस्व की चोरी कर रोजाना इस बॉर्डर पर से लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है.
बोरियो विधायक ने भी इस मामले पर नाराजगी जताई है. ओवर लोड ट्रक से सड़क खराब हो रहा है. रोजना मिर्जा चौकी बॉर्डर से हजारों ट्रक पास होती है क्योंकि साहिबगंज में पहाड़ से पत्थर बिहार और यूपी बॉर्डर से पास होकर जाता है.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में बनाया जा रहा स्थाई नियंत्रण कक्ष, अत्याधुनिक सुविधा से होगा लैस
बिना चालान वाले ट्रकों को किया जाएगा सील
उपायुक्त ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि मिर्जाचौकी बॉर्डर पर बिना चालान के वाहन पास हो रहा है इसे गंभीरता से देखते हुए एक कमेटी बनाई गई है. रोजाना इन वाहनों की जांच की जाएगी. जो वाहन बिना चालान के पकड़े जाएंगे उस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक को सीज कर दिया जाएगा. जिले में चल रहे अवैध खनन को भी पनपने नहीं दिया जाएगा. अवैध खनन और क्रशर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला टास्क फोर्स को निर्देश दिया गया है कि कहीं भी अवैध रूप से माइंस चल रहा हो उसे लाइसेंस निरस्त करते हुए करवाई करें.