साहिबगंज: 14 मई से ही पूरे राज्य में 18 साल से ज्यादा उम्र के लाभार्थियों के लिए निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो चुका है. इसे लेकर मिर्जाचौकी स्वास्थ्य केंद्र में युवाओं में वैक्सीनेशन अभियान को लेकर असमंजस दिखा. मिर्जाचौकी स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन के लिए 2 टेबल बनाकर एक जगह को वैक्सीन तो एक जगह कोविशील्ड का बोर्ड लगाया गया था. लोगों ने कहा कि रजिस्ट्रेशन करवाया तो उसमें कोविशील्ड का ही डोज लेना था तो कोवैक्सीन कैसे दिया जा रहा है.
ये भी पढ़े- साहिबगंज सदर अस्पताल के PSA प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन, बोले सीएम- कोरोना से ग्रामीण क्षेत्रों को बचाना है
इस बात को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों और युवाओं के बीच हल्की फुल्की कहासुनी भी हो गई. बाद में बोरियो के बीपीएम अजीत कुमार राय से स्वास्थ्यकर्मियों से पूछे जाने पर बताया कि दोनों वैक्सीन कोविशिल्ड की ही हैं, जो राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गईं हैं. उस पर कोविड-19 लिखा है और जो वैक्सीन पहले केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई थी, उस पर कोविशील्ड लिखा था, जबकि दोनों कोविशील्ड वैक्सीन ही हैं.