साहिबगंज: जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 32 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि, झारखंड में साहिबगंज ऐसा दूसरा जिला है जहां कोरोना काल में सबसे कम मौत हुई हैं. हर रोज कोविड मरीज ठीक होकर वापस घर भी लौट रहे हैं, लेकिन हर दिन किसी न किसी मरीज की मौत कोविड से हो रही है इसे भी इंकार नहीं किया जा सकता. इस कड़ी में जिला सदर अस्पताल में शाम को एक मरीज की मौत हो गई जिसको लेकर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की.
ये भी पढ़ें-पलामू: प्राइवेट क्लिनिक में मारपीट, एक घायल
इसे देखते हुए जिला सदर अस्पताल पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. घटनास्थल पर जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी, सदर एसडीपीओ और एसडीएम ने पहुंचकर मामले को किसी तरह शांत कराया. सदर एसडीएम ने कहा कि मामला को शांत करा दिया गया है.
वहीं, डॉक्टर से इस संबंध में जानकारी ले ली गई है डॉक्टर ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से कहीं भी लापरवाही नहीं की गई है, विशेष ध्यान दिया जा रहा है लेकिन मरीज के मरने के बाद परिजन बेवजह आरोप लगा रहे हैं और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसी स्थिति में परिजन को समझा-बुझाकर वापस भेजा जा रहा है.