साहिबगंज: हेमंत सरकार के दो साल पूरे हो गए. इस अवसर पर पूरे राज्य में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल रमेश बैस समेत कई गणमान्य नेताओं ने राज्य की जनता को संबोधित किया. इस दौरान हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता को कई सौगात भी दी. वहीं साहिबगंज के सिदो कान्हू स्टेडियम में भी जिला प्रशासन की ओर से सरकार के कार्यकाल का दो साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य अथिति के रूप में सांसद विजय हांसदा, विधायक लोबिन हेंब्रम एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: हेमंत सरकार के दो साल: 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल, 16 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
कार्यक्रम की शुरुआत वीर शहीद सिदो कान्हो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई. जिसके बाद सभी ने लोगों को संबोधित किया. लोबिन हेंब्रम ने अपने अभिभाषण में सरकार की योजनाओं का बखान किया. साथ ही साथ झारखंड में एसपीटी और सीएनटी एक्ट के तहत आदिवासियों की जमीन बचाने की अपील की. विधायक ने कहा कि राजमहल का पहाड़ अवैध खनन माफिया के गिरफ्त में है. आने वाले समय में इस पहाड़ का अस्तित्व खत्म होने जा रहा है. अवैध खनन से पहाड़ पर बसने वाले आदिवासी समाज के ऊपर खतरा मंडरा रहा है. पेड़-पौधे काटे जा रहे हैं. रोजगार करना अच्छी बात है. लेकिन पर्यावरण और आदिवासी के संस्कृति के साथ खिलवाड़ करना गलत है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस ओर पहल करने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए थे. जिसमें योजनाओं की जानकारी दी गई.
लाभुकों के बीच पिरसंपत्तियों का वितरण
रांची के मोरहाबादी मैदान में हुए भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य अतिथियों ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, सर्वजन पेंशन योजना, कोविड वेलफेयर स्कीम, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि ऋण माफी योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित कई योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया. इस अवसर पर लातेहार से ऑनलाइन जुड़ी लाभुक सुनीता देवी से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बात भी की. सुनीता देवी फूलो झानो आशीर्वाद योजना की लाभुक हैं इन्होंने हड़िया दारू बेचना छोड़कर खेती और मुर्गी पालन करना शुरू किया है. इसके आलावा कार्यक्रम के दौरान ही पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन नीति पर प्रकाशित एक पुस्तक का विमोचन किया गया. वहीं कस्तूरबा शिक्षिका को नियुक्ति पत्र एवं अनुकंपा के आधार पर लोगों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया.