साहिबगंजः जिला में धान की कटाई अंतिम चरण पर है. धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने के लिए प्रशासन ने दो और क्रय केंद्रों का निर्माण किया है, जिससे किसान जल्द से जल्द केंद्र पर जाकर धान की बिक्री कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ के ब्रह्मपुत्र मेटालिक्स प्लांट में बड़ा हादसा, 15 मजदूर घायल
90 फीसदी धान की कटाई
जिला प्रशासन के अनुसार 90 फीसदी धान की कटाई हो चुकी है, लेकिन धान क्रय केंद्र में किसान अभी तक पहुंच नही पा रहे है. वहीं जिला प्रशासन ने दो और क्रय केंद्र खोला है. अब जिला में 11 धान क्रय केंद्र खुल चुका है. किसान अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर अपना धान की बिक्री करें. ताकि समय पर समर्थन मूल्य के 2050 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिल सके. उपायुक्त ने कहा कि किसान का रजिस्ट्रेशन चालू है. जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराकर सरकार की तरफ से दी जाने वाली सुविधा का लाभ उठाएं. इसलिए इस बार दो अतिरिक्त धान क्रय केंद्र खोला गया है. अभी जिले में 11 क्रय केंद चालू है. आशा है दिसंबर तक जिला प्रशासन लक्ष्य के करीब होंगे.