साहिबगंज: रांगा थाना अंतर्गत बकुडीह फाटक के पास पाकुड़ के व्यवसायी से हथियार के बल पर एक लाख अस्सी हजार रुपये लूट ली गई थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए रांगा पुलिस ने तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी.
पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
बरहड़वा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी के दौरान अपराधकर्मी मोतीलाल ठाकुर और इसराफिल अंसारी को गिरफ्तार किया. एसपी ने पीसी कर जानकारी दी कि दोनों अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बाकी की तलाश जारी है. वहीं पूर्व में दोनों अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.
इसे भी पढ़ें-सिविल सेवा परीक्षा को लेकर JPSC करेगा विज्ञापन जारी, उम्र सीमा में छूट को लेकर चर्चा
बरामद हुआ सामान
एसपी ने कहा कि दोनों के पास से लूटे गए एक काला बैग, एक मनी रसीद, लेजर एकाउंट बुक, एंकर कंपनी का कैट लॉग बरामद हुआ है.