साहिबगंज: गंगा पुल निर्माण कार्य में लगी दिलीप बिल्डकॉम लिमिटेड कंपनी (Dilip Buildcom Limited Company) के महादेवगंज स्थित साइट घाट पर हुए हादसे के तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन चला. तीसरे दिन रेस्क्यू टीम ने गंगा नदी में डूबे दो हाइवा को निकाला, जिसका नंबर एमपी 39 एच 2625 और एमपी 39 एच 2534 है. लेकिन लापता ड्राइबर सैफुद्दीन अंसारी का कोई सुराग नहीं मिला है.
यह भी पढ़ेंः गंगा नदी में पलटी डीबीएल कंपनी की मालवाहक जहाज, लोडेड ट्रक और ड्राइवर के डूबने की आशंका
हाइवा निकलने की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीओ राहुल आनंद साइट पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया. साइट पर सुरक्षा को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद है. वहीं, लापता चालक सैफुद्दीन अंसारी के दर्जनों परिजन घटनास्थल पर टकटकी लगाए बैठे रहे. इसके साथ ही स्थानीय लोगों की भी भीड़ लगी है. हालांकि, शाम में रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया और सोमवार की सुबह से दुबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.
हादसे में लापता हाइवा चालक सैफुद्दीन अंसारी के परिजनों को उनके बचे होने की उम्मीद नहीं हैं. तीसरे दिन सैफुद्दीन के पत्नी, भाइ, भांजा सहित 30 रिश्तेदार घाट पर आस लगाए बैठे हैं. भाई कबीर अंसारी ने बताया कि अप्रैल में भतीजी की शादी होने वाली है. सैफुद्दीन सबसे छोटा भाई था. उसका बड़ा बेटा आईटीआई में पढ़ाई कर रहा है और छोटा बेटा नवमी कक्षा में है. पत्नी यास्मीन कौसर ने बताया कि डीबीएल कंपनी का सैलेरी बेस्ड स्टाफ था.
सैफुद्दीन के भाइ सबीर अंसारी ने बताया कि गांव से 25 रिश्तेदार पहुंचे हैं. डीबीएल ने ठहरने और खाने की व्यवस्था की है. लेकिन अभी तक भाई का कुछ पता नहीं चला है. बता दें कि डीबीएल कंपनी ने दाना किया था कि सिर्फ एक हाइवा डूबा है. लेकिन रेस्क्यू में दो हाइवा निकला है. दो हाइवा निकलने के बाद अधिक हाइवा डूबने की आशंका है. इससे शव की संख्या भी बढ़ सकती है. सोमवार को भी रेस्क्यू जारी रहेगा, ताकि गंगा से शव और हाइवा निकाला जा सके.