साहिबगंजः राजमहल रेलवे स्टेशन पर बैक करने के दौरान शुक्रवार को बोल्डर लदी मालगाड़ी बेपटरी हो गई. गनीमत रही कि लोहे के ब्रेकर के चलते बड़ा हादसा टल गया. इधर अनुमंडल प्रशासन ने रेलवे को अविलंब रैक लोड कर जगह को खाली कराने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-Train Accident Mock Drill: रांची रेल मंडल ने किया सुरक्षा का आकलन
बता दें कि रेलवे द्वारा स्वीकृति के बाद लगभग 59 वैगन बोल्डर राजमहल से बांग्लादेश के दर्शना भेजा जा रहा था. इसके चलते बांग्लादेश के दर्शना भेजने के लिए गुरुवार को यहां एक रैक में बोल्डर लोड किया गया था. शुक्रवार को ट्रैक बदलने के लिए मालगाड़ी को बैक किया जा रहा था. इसी क्रम में सबसे पीछे का वैगन पटरी समाप्त होने के स्थान पर लगाए गए लोहे के ब्रेकर से टकरा कर बेपटरी हो गया. गनीमत रही कि चालक ने ब्रेक लगाकर गाड़ी को तुरंत रोक लिया. इधर घटना की सूचना मिलने पर एसडीओ रोशन कुमार साह और एसडीपीओ अरविद कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने अविलंब मेला क्षेत्र से सभी अवरोधकों को हटाने का निर्देश दिया.
आसपास के लोगों ने बताया गया कि यदि ब्रेकर नहीं रहता तो निश्चय ही मालगाड़ी का पिछला हिस्सा मात्र आठ-दस फीट दूर स्थित मुख्य मार्ग एनएच 80 की ओर बनी चाहरदीवारी को तोड़ देता. इससे मार्ग में आवागमन कर रहे राहगीर या वाहन उसके चपेट में आ सकते थे. इधर राजकीय माघी पूर्णिमा मेला के नजदीक होने और श्रद्धालुओं के भारी भीड़ के आगमन को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन द्वारा अविलंब रैक लोड कर जगह को खाली कराने का निर्देश रेल प्रबंधन एवं स्टोन वेंडर को दिया है. स्टेशन अधीक्षक उत्तम कुमार ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है. बेपटरी हुई मालगाड़ी को पुन: पटरी पर ला दिया गया है तथा 24 घंटे में सभी स्टोन को वैगन में लोड कर डिस्पैच कर दिया जाएगा.