साहिबगंज: जिला में नया साल का स्वागत काफी धूमधाम और उत्साह के साथ किया जाता है. नए वर्ष पर लोग पिकनिक मनाने जाते हैं तो कहीं क्षेत्र के मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख, समृद्धि, संपन्नता की मन्नत मांगते हैं. इस बार भी नववर्ष के आगमन के पहले सैलानियों की भीड़ पिकनिक स्पॉट पर पहुंचने लगी है. लोग पूरे परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक स्पॉट पर पहुंचकर प्रकृति की गोद में बसे इस पहाड़ की तलहटी में खूब मजे ले रहे हैं.
सैलानियों की उमड़ी भीड़
ये वो स्थल है, जहां पहली जनवरी को भीड़ उमड़ती है. लोग दिनभर यहां नया साल का आनंद लेते हैं. लेकिन कोरोना के कारण इस बार पिकनिक स्पॉट पर सैलानी कम पहुंच रहे हैं और 1 जनवरी से पहले पहुंच रहे हैं ताकि नए साल पर भीड़ ना लगे.
ये भी पढ़े- झारखंड में 27 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है बिजली, JBVNL ने दिया दर बढ़ाने का प्रस्ताव
क्या है युवकों का कहना
पिकनिक मनाने आये युवकों का कहना है कि कोरोना की वजह से अभी भीड़ नहीं है इसलिए पिकनिक मनाकर आनंद ले रहे है. नये साल के आगमन की खुशी और यह वर्ष जाने की खुशी में वो अपने दोस्तों के साथ इस पिकनिक स्थल पर पहुंचकर मजे कर रहे हैं.