साहिबगंज: जिला के कोटलपोखर थाना के दूधीजोल गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. 24 घंटे के अंदर तीन बच्चों की मौत से लोगों में दहशत का माहौल है. बुधवार को एक साथ दो बच्चों की मौत होने के बाद उसे दफना दिया गया और फिर एक बच्चा की मौत ने दहशत पैदा कर दिया है. लोग इसे कोरोना जैसी घातक बीमारी से जोड़ रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही कैंप
एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की तफ्तीश में जुटी है. राजमहल एसडीओ और बरहरवा बीडीओ सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच कर आवश्यक जानकारी लेने में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंग: भूख सताए तो आइए सीएम किचन, दिनभर मिल रहा खाना
सभी छोटे बच्चों की स्वास्थ्य जांच
परिजनों ने इसे चिकन पॉक्स से मौत बताया है. वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिजिल्स निमोनिया का नाम दिया है. जिससे तीनों बच्चे की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे गांव को सील कर दिया है और पूरे गांव को सेनेटाइज किया जा रहा है. सभी छोटे बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: लॉकडाउन को लेकर सीएम हेमंत सोरेन की शुक्रवार को अहम बैठक
कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए
वहीं, सिविल सर्जन ने बताया कि तीनों बच्चों की मौत मिजिल्स निमोनिया की वजह से हुई है. तीनों बच्चों में कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कैंप कर रही है. एक एंबुलेंस उस गांव में दिया गया है, ताकि कोई भी समस्या होने पर तत्काल उसे साहिबगंज जिला अस्पताल लाया जा सके.