साहिबगंज: जिले में आई भारी बारिश के कारण गंगा नदी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बताया जाता है कि इस बाढ़ से 10 से 12 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं, प्रशासन के लगाए बाढ़ राहत शिविर में 2 हजार लोग हैं. बाढ़ ने जो तबाही मचाई है, उसे देखते हुए शनिवार को साहिबगंज उपायुक्त दियारा में फंसे बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे.
साहिबगंज डीसी ने राहत सामग्री का वितरण
इस दौरान उपायुक्त अपनी पूरी टीम और राहत सामग्री के साथ पहुंचे. अपने दौरे के दौरान वे दियारा क्षेत्र के कारगिल दियारा और गरम टोला में बाढ़ में फंसे लोगों से मिले. उन्होंने लोगों का हाल जाना और उनसे सुरक्षित स्थान पर आने का अनुरोध किया. इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच सुखा भोजन, मोमबत्ती, त्रिपाल आदि भी बांटे.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: गोमिया विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो
गंगा नदी का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर
साहिबगंज में गंगा नदी खतरे के निशान से अभी भी एक मीटर ऊपर बह रही है, यही वजह है कि साहिबगंज जिले में बाढ़ गंभीर रूप ले चुका है. दियारा क्षेत्र में रह रहे सभी लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर चुका है. लोग मचान पर बैठकर दिन-रात किसी तरह गुजार रहे हैं. वहीं दियारा क्षेत्र के किशन प्रसाद, उत्तरी मखमल पुर, दक्षिणी मखमल पूर, कारगिल दियारा, गरम टोला, रामपुर दियरा, पूर्वी नारायणपुर, पश्चिमी नारायणपुर, श्रीधर दियारा पंचायत के सैकड़ों घरों में पानी प्रवेश कर जाने से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: सारठ सीट से बीजेपी विधायक रणधीर सिंह का रिपोर्ट कार्ड
एनडीआरएफ टीम पर होगी सुरक्षा की जिम्मेदारी
उपायुक्त ने कहा कि साहिबगंज जिला में लगभग दस हजार से अधिक लोग दियारा क्षेत्र में बाढ़ में फंसे हुए हैं. जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए एनडीआरएफ टीम को देवघर से बुलाया गया है. दियारा क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों की सुरक्षा की जिम्मेदारी इसी एनडीआरएफ टीम पर होगी. उन्होंने कहा कि बाढ़ की विभीषका को देखते हुए फैसला लिया गया है.