साहिबगंज: जिले में कोरोना तेजी से अपने पैर पंसार रहा है. दिन-प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अभी जिले में 465 से अधिक ऐक्टिव केस है, वहीं 20 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. कोरोना के प्रसार को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने अब साहिबगंज स्टेशन, बरहड़वा और तीनपहाड़ स्टेशन पर ट्रेन से आने जाने वालों की कोविड जांच कराने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें- योजना भवन की तीसरी मंजिल पर लगी अचानक आग, विभाग के महत्वपूर्ण कागजात जलकर खाक
उपायुक्त ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर का अन्य पदाधिकारियों के साथ जायजा लिया. यात्रियों के बीच मास्क का वितरण किया और कोविड के नियमों से अवगत कराया. सीआरपीएफ को डीसी ने सख्ती से निपटने का निर्देश भी दिया. उपायुक्त ने कहा कि जिले के तीन मुख्य स्टेशन पर कोविड जांच की व्यवस्था करावाई जा रही है क्योंकि इन तीनों स्टेशन पर भीड़ अधिक जुटती है. इसके लिए स्वस्थ्य विभाग की टीम हमेशा तत्पर रहेगी.