ETV Bharat / state

साहिबगंज: गंगा पुल का निर्माण कार्य होगा शुरू, जिलेवासियों का जल्द होगा सपना पूरा - साहिबगंज में गंगा पुल का टेंडर क्लियर

वैश्विक महामारी के बीच 2020 जिलावासियों के लिए खास रहा है. इस साल गंगा पुल का टेंडर क्लियर हो गया है. यह टेंडर भारतीय कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को दिया गया है. जिससे अब गंगा नदी पर पुल बनना शुरू हो जाएगा.

tender cleared of ganga bridge in sahibganj
गंगा
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 5:21 PM IST

साहिबगंज: कोरोना काल में एक तरफ विकास रूक चुका था. लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे. ऐसी परिस्थिति में केंद्र सरकार ने वर्षों पुरानी मांग गंगा पुल का टेंडर इस साल क्लियर हो गया है. इस बार यह टेंडर भारतीय कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को मिला है. यह कंपनी अंबाडिहा पंचायत में अपना पूरा सेटअप बैठा रही है.

देखें पूरी खबर


6 अप्रैल 2017 को पीएम नरेंद्र मोदी ने गंगा पुल का आधारशिला रखी थी, टेंडर का बार बार रद्द होने से लोग मायूस हो चुके थे. इस साल 2020 में टेंडर क्लियर हुआ है. 1900 करोड़ की लागत से यह गंगा पुल बनना है. इसकी कुल लंबाई 22 किमी है. 6 किमी गंगा पर दोनों तरफ एप्रोच मिलाकर 16 किमी बनना है. इस कंपनी को 4 साल में पूरा करने का समय मिला है. यह पुल साहिबगंज और बिहार राज्य के कटिहार जिला के मनिहारी गंगा घाट तक बनना है.

ये भी पढ़े- खूंटी: भाकपा माओवादियों ने चस्पा किया पोस्टर, इलाके में दहशत

आने वाले समय में यह गंगा पुल जिला का दिशा और दशा तय करेगी. विकास का रेखा लिखेगी, साहिबगंज सीधा नेपाल, भूटान, ओड़िशा, बिहार, बंगाल सहित कई राज्य से सीधा सड़क के माध्यम से जुड़ जाएगा. निश्चित रूप से 2020 इस कोरोना काल मे भी जिलावासियों के लिए यादगार रूप में आया.

साहिबगंज: कोरोना काल में एक तरफ विकास रूक चुका था. लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे. ऐसी परिस्थिति में केंद्र सरकार ने वर्षों पुरानी मांग गंगा पुल का टेंडर इस साल क्लियर हो गया है. इस बार यह टेंडर भारतीय कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को मिला है. यह कंपनी अंबाडिहा पंचायत में अपना पूरा सेटअप बैठा रही है.

देखें पूरी खबर


6 अप्रैल 2017 को पीएम नरेंद्र मोदी ने गंगा पुल का आधारशिला रखी थी, टेंडर का बार बार रद्द होने से लोग मायूस हो चुके थे. इस साल 2020 में टेंडर क्लियर हुआ है. 1900 करोड़ की लागत से यह गंगा पुल बनना है. इसकी कुल लंबाई 22 किमी है. 6 किमी गंगा पर दोनों तरफ एप्रोच मिलाकर 16 किमी बनना है. इस कंपनी को 4 साल में पूरा करने का समय मिला है. यह पुल साहिबगंज और बिहार राज्य के कटिहार जिला के मनिहारी गंगा घाट तक बनना है.

ये भी पढ़े- खूंटी: भाकपा माओवादियों ने चस्पा किया पोस्टर, इलाके में दहशत

आने वाले समय में यह गंगा पुल जिला का दिशा और दशा तय करेगी. विकास का रेखा लिखेगी, साहिबगंज सीधा नेपाल, भूटान, ओड़िशा, बिहार, बंगाल सहित कई राज्य से सीधा सड़क के माध्यम से जुड़ जाएगा. निश्चित रूप से 2020 इस कोरोना काल मे भी जिलावासियों के लिए यादगार रूप में आया.

Last Updated : Dec 11, 2020, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.