साहिबगंज: बोरियो से बीजेपी विधायक ताला मरांडी का बीजेपी ने टिकट काट दिया है. जिससे नाराज होकर ताला मरांडी ने जेएमएम का दामन थाम लिया, इसके बाद जेएमएम ने भी उन्हें चुनावी मैदान में नहीं उतारा इसके बाद उन्होंने बोरियो और बरहेट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र खरीदा है.
ताला मरांडी हुए बागी
जेएमएम का में शामिल होने के बाद जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष ने स्टार प्रचारक के रूप में ताला मरांडी का नाम भी घोषित कर दिया था. लेकिन जेएमएम ने बोरियो से वरिष्ठ नेता लोबिन हेंब्रम को टिकट दिया. ताला मरांडी को जब बीजेपी ने टिकट नहीं दिया और जेएमएम में शामिल होने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं मिला तो बगावत पर उतर गए हैं.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: बाल-बाल बचे हेमंत सोरेन, दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा हेलीकॉप्टर
2014 में जीते थे ताला मरांडी
बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में लोबिन हेंब्रम ने ताला मरांडी के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. मात्र 712 वोट से इस सीट से जेएमएम की हार हुई थी, इस पर जेएमएम नेता का कहना है कि विधायक ताला मरांडी ने जेएमएम का दामन थामा था. पार्टी ने स्वागत भी किया और इन्हें स्टार प्रचारक भी बनाया. इन्होंने धैर्य नहीं रखा और दो-दो विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए प्रपत्र खरीद लिया है तो इससे जेएमएम को कोई नुकसान नहीं होनेवाला है.
'नहीं पड़ेगा BJP की सेहत पर असर'
दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि ताला मरांडी बौखला गए हैं न बीजेपी का रहे और ना जेएमएम के इनकी स्थिति ऐसी हो जाएगी की इनको पूछनेवाला कोई नहीं रहेगा. रही बात जीत और हार की तो बीजेपी के सेहत पर इसका एक इंच भी असर नहीं पड़ेगा.