ETV Bharat / state

BJP के बागी विधायक ताला मरांडी ने दो जगहों से खरीदा नामांकन पत्र, जेएमएम के स्टार प्रचारकों में था नाम

बोरियो से विधायक ताला मरांडी ने दो जगहों से नामांकन पत्र खरीदा है, पहले बीजेपी ने उनका काटा. उसके बाद वे जेएमएम में शामिल हुए लेकिन जेएमएम ने भी उन्हें टिकट नहीं दिया, हालांकि जेएमएम ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनका नाम रखा था.

Tala marandi
ताला मरांडी
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 8:30 PM IST

साहिबगंज: बोरियो से बीजेपी विधायक ताला मरांडी का बीजेपी ने टिकट काट दिया है. जिससे नाराज होकर ताला मरांडी ने जेएमएम का दामन थाम लिया, इसके बाद जेएमएम ने भी उन्हें चुनावी मैदान में नहीं उतारा इसके बाद उन्होंने बोरियो और बरहेट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र खरीदा है.

देखें पूरी खबर

ताला मरांडी हुए बागी
जेएमएम का में शामिल होने के बाद जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष ने स्टार प्रचारक के रूप में ताला मरांडी का नाम भी घोषित कर दिया था. लेकिन जेएमएम ने बोरियो से वरिष्ठ नेता लोबिन हेंब्रम को टिकट दिया. ताला मरांडी को जब बीजेपी ने टिकट नहीं दिया और जेएमएम में शामिल होने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं मिला तो बगावत पर उतर गए हैं.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: बाल-बाल बचे हेमंत सोरेन, दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा हेलीकॉप्टर

2014 में जीते थे ताला मरांडी
बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में लोबिन हेंब्रम ने ताला मरांडी के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. मात्र 712 वोट से इस सीट से जेएमएम की हार हुई थी, इस पर जेएमएम नेता का कहना है कि विधायक ताला मरांडी ने जेएमएम का दामन थामा था. पार्टी ने स्वागत भी किया और इन्हें स्टार प्रचारक भी बनाया. इन्होंने धैर्य नहीं रखा और दो-दो विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए प्रपत्र खरीद लिया है तो इससे जेएमएम को कोई नुकसान नहीं होनेवाला है.

'नहीं पड़ेगा BJP की सेहत पर असर'
दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि ताला मरांडी बौखला गए हैं न बीजेपी का रहे और ना जेएमएम के इनकी स्थिति ऐसी हो जाएगी की इनको पूछनेवाला कोई नहीं रहेगा. रही बात जीत और हार की तो बीजेपी के सेहत पर इसका एक इंच भी असर नहीं पड़ेगा.

साहिबगंज: बोरियो से बीजेपी विधायक ताला मरांडी का बीजेपी ने टिकट काट दिया है. जिससे नाराज होकर ताला मरांडी ने जेएमएम का दामन थाम लिया, इसके बाद जेएमएम ने भी उन्हें चुनावी मैदान में नहीं उतारा इसके बाद उन्होंने बोरियो और बरहेट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र खरीदा है.

देखें पूरी खबर

ताला मरांडी हुए बागी
जेएमएम का में शामिल होने के बाद जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष ने स्टार प्रचारक के रूप में ताला मरांडी का नाम भी घोषित कर दिया था. लेकिन जेएमएम ने बोरियो से वरिष्ठ नेता लोबिन हेंब्रम को टिकट दिया. ताला मरांडी को जब बीजेपी ने टिकट नहीं दिया और जेएमएम में शामिल होने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं मिला तो बगावत पर उतर गए हैं.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: बाल-बाल बचे हेमंत सोरेन, दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा हेलीकॉप्टर

2014 में जीते थे ताला मरांडी
बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में लोबिन हेंब्रम ने ताला मरांडी के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. मात्र 712 वोट से इस सीट से जेएमएम की हार हुई थी, इस पर जेएमएम नेता का कहना है कि विधायक ताला मरांडी ने जेएमएम का दामन थामा था. पार्टी ने स्वागत भी किया और इन्हें स्टार प्रचारक भी बनाया. इन्होंने धैर्य नहीं रखा और दो-दो विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए प्रपत्र खरीद लिया है तो इससे जेएमएम को कोई नुकसान नहीं होनेवाला है.

'नहीं पड़ेगा BJP की सेहत पर असर'
दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि ताला मरांडी बौखला गए हैं न बीजेपी का रहे और ना जेएमएम के इनकी स्थिति ऐसी हो जाएगी की इनको पूछनेवाला कोई नहीं रहेगा. रही बात जीत और हार की तो बीजेपी के सेहत पर इसका एक इंच भी असर नहीं पड़ेगा.

Intro:बीजीपी का बागी बोरियो विधायक ताला ने हाल ही में जेएमएम का दामन थामा। टिकट नही मिला तो बोरियो और बरहेट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन प्रपत्र खरीदा।
बरहेट विधानसभा से जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन प्रत्याशी है। बोरियो से जेएमएम से लोबिन हेंब्रम खड़े है।
न बीजेपी का रहे और जेएमएम का। निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए दो विधानसभा से नामांकन प्रपत्र खरीदा। शहर में चर्चा का विषय है।


Body:बीजीपी का बागी बोरियो विधायक ताला ने हाल ही में जेएमएम का दामन थामा। टिकट नही मिला तो बोरियो और बरहेट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन प्रपत्र खरीदा।
स्टोरी-साहिबगंज-- बोरियों बीजेपी विधायक ताला मरांडी को इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने टिकट काट दीया है।जिससे बोरियों बीजेपी विधायक नाराज होकर जेएमएम का दामन थाम लिया। ताला मरांडी पहले बीजेपी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर जेएमएम का दामन थामा और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष ने स्टार प्रचारक के रूप में नाम घोषित भी कर दिया था। बीजेपी का विधायक रहते हुए भी अपने सरकार के खिलाफ में एसपीटी और सीएनटी एक्ट के खिलाफ बिगुल फूंक दिया था। और बीजेपी ने इससे जुड़ी अन्य कारणों से प्रभावित होगा ताला मरांडी को टिकट नहीं दिया था।
ताला मरांडी जेएमएम का दामन थामा और आशा था कि बोरियों विधानसभा से टिकट जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मिलता लेकिन बिल्कुल हुआ उल्टा। बोरियों विधानसभा से पुराना और वरिष्ठ विधायक लोबिन हेंब्रम को पार्टी ने टिकट दिया। बतादूँ 2014 के विधानसभा चुनाव में लोबिन हेंब्रम ने ताला मरांडी को कांटे की टक्कर दिया था मात्र 712 वोट से इस सीट से जेएमएम के हार हुई थी। बीजेपी के ताला मरांडी को जीत हुई थी।
ताला मरांडी को जब बीजेपी ने टिकट नही दियाऔर जेएमएम में शामिल होने के बाद भी यह पार्टी ने भी टिकट नहीं दिया तो बगावत पर उतर गए है।आज नामांकन का पहला दिन था बोरियो विधायक ताला मरांडी ने बोरियो विधानसभा और बरहेट विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन प्रपत्र खरीदा।
जेएमएम नेता का कहना है कि विधायक ताला मरांडी जेएमएम का दामन थामा था ।पार्टी ने स्वागत भी किया इनको पार्टी ने स्वागत भी किया था इनको स्टार प्रचारक के रूप में भी नाम घोषित कर दिया गया था लेकिन इन्होंने धैर्य नहीं रखा और दो-दो विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए प्रपत्र खरीद लिया है तो इससे जेएमएम को कोई नुकसान होने को नहीं है।
बाइट-- सरफराज आलम, वरिष्ठ जेएमएम नेता।
दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि ताला मरांडी बौखला गए हैं न बीजेपी का रहे और ना जेएमएम का ।इनका स्थिति ऐसा हो जाएगा की इनको पूछने वाला कोई नहीं रहेगा। रही बात जीत हार का तो बीजेपी के सेहत पर 1 इंच भी खरोच नहीं आएगा और बीजेपी तीनों विधानसभा से जीत हासिल करेगी।
बाइट-- बजरंगी यादव,बीजेपी नेता।



Conclusion:निश्चित रूप से बागी विधायक ताला मरांडी का बोरियों और बरहेट विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने से जेएमएम और बीजेपी दोनों को नुकसान पहुंच सकता है। क्योंकि ताला मरांडी को आदिवासी वोट मिलने का आसार है और दोनों ही पार्टी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.